Connect with us

Faridabad NCR

सेक्टर-21सी में श्री गणपति भगवान की पूजा की गई

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पंडित रामकेश शास्त्री जी ने सेक्टर-21सी निवासी श्रीमति सुनीता स्पॉल के निवास पर स्थापित किए गए श्री गणपति भगवान की अन्य भक्तों के साथ मिलकर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सुनीता स्पॉल ने कहा कि सभी विघ्नों का नाश करने वाले श्रीगणेश हैं प्रथम पूज्य देव। उन्होनें कहा कि गणेश ज्ञान और बुद्धि के ऐसे देवता हैं,जिनकी उपासना जीवन को शुभ-लाभ की दिशा देती हैं। वे विघ्नविनाशक हैं, उनके स्मरण मात्र से भक्तों के कार्यों में आ रही विघ्न-बाधाएं सहजता से दूर हो जाती हैं।  इस मौके पर जसविन्द्र सिंह(निक्का), सुनीता, शरणदीप, अमन, आरती, ओमप्रकाश, बीना, कौशल व पंडित रामकेश शास्त्री जी मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com