Faridabad NCR
वैष्णोदेवी मंदिर में धूमधाम से की गई भगवान गणपति की स्थापना, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में लिया हिस्सा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री गणपति उत्सव की धूम आरंभ हो गई है। श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। इस धार्मिक उत्सव को मनाने के लिए श्रद्धालु मंदिर और अपने निवास स्थान पर भगवान गणपति की स्थापना कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में हर बार की तरह इस बार भी महारानी श्री वैष्णोदेवी मंदिर तिकोना पार्क में भगवान गणपति का जोरदार तरीके से स्वागत किया। मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने भगवान गणेश का स्वागत करते हुए प्रातकालीन आरती के साथ उनका अभिषेक किया। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या भी उत्साहजनक रही। मंदिर के पुजारियों ने धूमधाम से गणपति बप्पा मौरेया के जयघोष के साथ गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर में विशेष तौर पर भगवान गणपति को सबसे अधिक प्रिय प्रसाद मोदक का भोग लगाया गया। भगवान को भोग लगाने के बाद मोदक का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, इस अवसर पर मंदिर में भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई है। हर साल मंदिर संस्थान द्वारा गणपति उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिर में प्रतिदिन भगवान गणपति की भव्य पूजा अर्चना का आयोजन किया जाता है। हर रोज मंदिर में भगवान गणेश की आरती में काफी संख्या में श्रद्धालुगण हिस्सा लेते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करने की मन्नत मांगते हैं। श्री भाटिया ने कहा कि वैष्णोदेवी मंदिर का अपना एक पुरौणिक इतिहास है। जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मुराद मांगते हैं, वह अवश्य पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम के साथ भगवान गणपति का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन मंदिर में भव्य पूजा अर्चना का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर मंदिर में मुख्य रूप से फकीर चंद कथूरिया, नेतराम, प्रीतम धमीजा, आदित्य, ज्योति, सीमा, बलवीर, राहुल और धीरज ने भी भगवान गणपति के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।