Connect with us

Faridabad NCR

जिला के बेरोजगार युवाओ व किसानों को प्रशिक्षण दिलाकर बनाया जाएगा ड्रोन पायलेट : डीसी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :19 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिले मे बेरोजगार युवाओं व किसानों को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण देने के लिए कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा के माध्यम से ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण के लिए आनलाईल आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि 18 से 45 वर्ष की आयु तक के किसान व बेरोजगार युवा इस ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदक कम से कम 10वीं परिक्षा पास व उसके पास वैध पासपोर्ट हो और वह किसी किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सैन्टर का सदस्य होना अनिवार्य है। ये सभी योग्याताएं रखने वाले इच्छुक किसान व बेरोजगार युवा ड्रोन पायलट बनने के लिए दिनांक 20 जनवरी 2025 से 05 फरवरी 2025 तक कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के www.agriharyana.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

सहायक कृषि अभियन्ता फरीदाबाद इंजी० राकेश कुमार ने बताया कि आवेदक का मूलभूत विवरण परिवार पहचान पत्र के अनुसार माना जाएगा व आवेदन करते समय पासपोर्ट व उप कृषि निदेशक द्वारा जारी सम्बन्धित किसान उत्पादक संगठन या कस्टम हायरिंग सैन्टर द्वारा किए गए कार्य का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। अन्तिम तिथि तक पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनो की जांच सम्बन्धित सहायक कृषि अभियन्ता व उप कृषि निदेशक द्वारा की जाएगी और दस्तावेज जांच उपरान्त निर्धारित मापदंड अनुसार वरीयता सूचि तैयार की जाएगी। वरीयता सूचि शैक्षणिक योग्यता, कृषि अनुभव पृष्ठभूमि व एफ पी ओ के अनुभव के आधार पर निर्धारित 100 अंको के आधार पर तैयार की जाएगी।

किसान व युवा 18 से 45 आयु वर्ग का हो जिसके 25 नंबर निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार 31 से 45 वर्ष के लिए 15 नंबर निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी की शैक्षणिक न्यूनतम योग्यता 10वीं जरूरी है। जिसके 40 नंबर निर्धारित किए गए हैं। आवेदक पंजीकृत 10 एफ पी ओ / सी एच सी का सदस्य होना आवश्यक है। एफपीओ/सीएचसी  के अनुभव के 10 नंबर अलग से दिए जाएंगे। कृषि कार्य में अनुभव के लिए भी चार कैटेगरी बनाई गई है जिसमें (मेरी फसल मेरी ब्यौरा खरीफ 2022 पंजीकरण, पंजीकृत प्रगतिशील किसान, जिला स्तरीय पुरस्कारी प्रगतिशील किसान और राज्य स्तरीय पुरस्कारी प्रगतिशील किसान) 25 नंबर रखे गए हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com