Hindutan ab tak special
लव कुश रामलीला लालकिला के मंच पर प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ लीला संपन्न हुई
New Delhi Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 अक्तूबर। लव कुश रामलीला कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने आज भरत मिलाप की लीला मंचन के उपरांत कहा पिछले दस दिनों से हर दिन लीलास्थल पर हजारों राम भक्तो ने शांतिपूर्ण अपने परिवार के साथ देर रात तक लीला का अवलोकन करके लीला कमेटी का उत्साह बढ़ाया और हम सब को और अधिक भव्य लीला मंचन करने की प्रेरणा दी।
अर्जुन कुमार ने आगे बताया आज श्री राम जी राज्यभिषेक पर लीलास्थल पर राम भक्तो का उत्साह देखते ही बन रहा था, कमेटी की और से सभी को प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक नाटक पेश किया गया।
कमेटी के जेनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल ने बताया आज हनुमान भरत संवाद, श्री राम जी का सीता लक्ष्मण, हनुमान के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान और राजतिलक तक की लीला का मंचन किया। इस अवसर पर ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी जी द्वारा प्रभु श्री राम का राज तिलक किया। इस अवसर पर माता सीता , लक्ष्मण, हनुमान एवं गुरु वशिष्ट जी भी सम्मिलित रहे इसके बाद पश्चात् ब्रह्म ऋषि कुमार स्वामी जी के प्रवचन और सत्संग कार्यक्रम में हजारों राम भक्तों की भीड़ उमड़ी। आज लीला के उपरांत कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, सौरव गुप्ता ने लीला के सभी कलाकारों, लीला की व्यवस्था में लगे ढाई सौ से ज्यादा वालंटियर, सुरक्षाकर्मियों सहित यहां पिछले दस दिनों से लगे मीडियाकर्मियों, सीसीटीवी टीम के साथियों और लीला स्थल पर आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था में लगी टीम पुरातत्व विभाग, दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस,ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली नगर निगम, सेंट जॉन एम्बुलेंस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभागों के सभी साथियों का आभार प्रकट करने के बाद उन्हें लीला कमेटी की और से प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किया गया।