Faridabad NCR
माँ जवाला देवी सभी के जीवन के अंधेरे दूर करें, करोना रूपी राक्षस का माँ वध करें : महंत ललित गिरि गोस्वामी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : महंत ललित गिरि गोस्वामी जी व उनके साथ बेटा पीयुष गोस्वामी, रितेश गोस्वामी, रवि हीरा हिमाचल से ज्योत रूपी माँ ज्वाला देवी को लाए। आज श्री बाँके बिहारी मंदिर एनएच-5 रेलवे रोड़ के प्रांगण में माँ को स्थापित किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी विनोद शास्त्री जी ने पूरे विधि विधान से मंत्रो उचारण, पूजा अर्चना द्वारा खेत्री स्थापना तथा श्री रामायण जी का अखंड पाठ भी आरंभ करवाया गया। मुख्य यजमान महंत ललित गिरि गोस्वामी जी व उनकी धर्मपत्नी महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी जी द्वारा पूजा अर्चना स्थापना की गई। मुख्य यजमान को 9 दिनो तक व्रत के साथ साथ सभी नियमों का पालन करना होता है ।पूजा में सरपरस्त एन एल गोसाईं,अशोक अरोरा,पंडित मनीष दुबे, हर्षित गोसाईं, परिवेश धाकड़, सतीश अरोरा, रमा अरोरा, प्रीती गोसाईं, चारु गोसाईं इत्यादी भक्त मौजूद थे। अंत में माँ दुर्गा देवी जी की आरती की गई। महंत ललित गिरि गोस्वामी जी ने कहा कि माँ जवाला देवी सभी के जीवन के अंधेरे दूर करें करोना रूपी राक्षस का माँ वध करें इस वैश्विक महामारी से पूरे देश को बचाएँ। उन्होने बताया कि 9 दिनों तक महिला मंडल द्वारा हर रोज 4.30 बजे शाम को भजन कीर्तन किया जायेगा। उन्होनें सभी को नवरात्रों की शुभकामनायें देते हुए प्रसाद वितरण किया गया।