Faridabad NCR
मां कालका संस्था ने किया भण्डारे का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां कालका संस्था द्वारा 12वें भण्डारे का आयोजन प्रैस कालोनी निकट शिव मंदिर पर किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा मेवला मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना ने संस्था के प्रधान मनोज चौहान और अन्य भक्तों के साथ मिलकर आने जाने राहगीरों को भण्डारे का प्रसाद खिलाया। इससे पूर्व सभी ने मां कालका की पूजा अर्चना कर उनसे आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर हरीश खटाना ने कहा कि में मां कालका से प्रार्थना करता हुं कि इस कोरोना रूपी बिमारी का अंत करें जिससे कि देश तरक्की की राह पर अग्रसर हो सके। उन्होनें कहा कि चारों और शांति का साम्राजय हो और देश के सभी लोग मिलकर भाईचारे से रहे। इस अवसर पर मनोज चौहान ने कहा कि यह हमारा 12वां भण्डारा है इसके अलावा मां कालका के आर्शीवाद से हमने लॉकडाऊन में बेसहारा गरीबों और मजदूरों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर मनोज चौहान, हरीश खटाना, हिमांशु कौशिक, राकेश गिरी, दिनेश वर्मा, अवधेश चौहान, जय झा, गुलशन कौशिक, अनूप भाटी और वरूण सहित कई भक्त मौजदू थे।