Faridabad NCR
केंद्र सरकार द्वारा मधुक्रांति पोर्टल का शुभारंभ : उपायुक्त यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 17 जून। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शहद व अन्य उत्पाद के स्त्रोत का पता लगाने बारे राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं मधु मिशन के तहत मधुक्रांति पोर्टल www.allbankcare.in/nbb शुरू किया गया है, जिस पर मधुमक्खी पालन से जुड़े मधुमक्खी पालक, किसान उत्पादन समूह, सोसाइटी एवं शहद विपणन में कार्यरत हितधारक आगामी 15 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा जिला एवं खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है, जो 15 जुलाई तक सभी मधुमक्खी पालकों व अन्य हितधारकों से सम्पर्क करके उनका पंजीकरण करेंगी। मधुमक्खी पालक, किसान उत्पादन समूह, सोसाइटी एवं शहद विपणन में कार्यरत हितधारक इन टीमों का सहयोग करें तथा अपना पंजीकरण करवाएं। मधुक्रांति पोर्टल पर पंजीकृत मधुमक्खी पालक की विभागीय योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए जिला में स्थित उद्यान विभाग के कार्यालयों से सम्पर्क किया जा सकता है।