Faridabad NCR
एमएएफ ने अपनी 30वीं एजीएम तथा एमएएफ मेंबर्स डायरेक्टरी 2021 का विमोचन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अक्टूबर। मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद की 30वी एजीएम का आयोजन गोल्डन गैलेक्सी होटल एंड रिसॉट्र्स फरीदाबाद में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री पं. मूलचंद शर्मा, विशिष्ट अतिथि विधायक नरेंद्र गुप्ता, श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, एसके जैन, शम्मी कपूर, ओ पी कम्बोज रहे तथा अध्यक्षता नवीन सूद ने की।
सर्वप्रथम महासचिव रमणीक प्रभाकर ने आये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों व सभी एसोसिएशन के प्रधानों का स्वागत करते हुए दीप प्रज्जल्वित के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद श्री प्रभाकर ने मनुफैचरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाजिक कार्यो व अन्य कार्यकारिणी का उल्लेख किया और अजय जुनेजा के साथ किये कार्यो का उल्लेख किया व इन पांच सालों में उनके सहयोग की प्रशंसा की।
अजय जुनेजा ने सभी का स्वागत करते हुए एसोसिएशन के कार्यो की चर्चा की। फरीदाबाद में चल रहे विकास की चर्चा की व समय-समय पर सम्बंधित कार्यकालों के साथ मिल औद्योगिक समस्याओं को उठाते रहे और हल भी निकला उनके विषय में चर्चा की तथा आए हुए सभी अतिथियों ने एमएएफ मेंबर्स डायरेक्टरी 2021 का विमोचन किया।
विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आप लोगो के सहयोग से ही मै यहां तक पहुंची हूं। मेरा हमेशा प्रयास रहेगा औद्योगिक समस्याओं का हल किया जाएगा।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि नहर पार के क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नोएडा से जोडऩे का प्रयास रहेगा व हर क्षेत्र में विकास होगा।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि आज एसोसिएशन में 1350 मेंबर जुड़ चुके है। जिसमे माइक्रो, स्माल, सभी इंडस्ट्रीज जुडी हुई है। उन्होंने कहा मै भी एमएएफ का सदस्य हूं और खुशी की बात ये है कि जब ये एसोसिएशन शुरू हुई तब से सदस्य हूँ। जोकि माइक्रो से शुरू हुई हुई थी जिसे रमणीक प्रभाकर ने कड़ी मेहनत से सींचा है। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों के लाभ के लिए बहुत सी स्कीम बना रही है जिसका फायदा एसोसिएशन के माध्यम से सभी को मिलेगा। उन्होंनेे बहुत सारे सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यो की जानकारी दी।
रमणीक प्रभाकर ने सुखदेव को एमएएफ का प्रधान बनाने की घोषणा की व उन्हें बधाई दी। अजय जुनेजा ने भी सुखदेव सिंह को प्रधान बनाये जाने पर हार्दिक बधाई दी व अन्य एसोसिएशन के प्रधानों ने पुष्प गुच्छे दिए। रमणीक प्रभाकर को महासचिव व ऋषि त्यागी को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
श्री प्रभाकर ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है व जल्द ही कार्यकारिणी सदस्यों की भी घोषणा की जायेगी।
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से मैं यह पहुंचा हूूं। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायकों के सहयोग से विकास कार्य हो रहे है। फरीदाबाद में ऐसी सडक़े बनाई जा रही जो 40 साल तक नहीं टूटेंगी।
वरिष्ठ नागरिक में अजय जुनेजा की माताजी श्रीमती मोहन कौर, रमणीक प्रभाकर की माताजी श्रीमती जनक रानी प्रभाकर, जगदीश शर्मा की माताजी श्रीमती कुंतादेवी शर्मा, पारुल रतरा के पिता सुभाष रता आदि का सम्मान अवार्ड व शॉल देकर किया गया।