Connect with us

Faridabad NCR

एनआईटी 86 विधानसभा में माफियाओं की खैर नही, पुलिस आयुक्त से आप नेता संतोष यादव की सैकड़ों संमर्थको के साथ मुलाकात के बाद केस को क्राइम ब्रांच को सौंपा गया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 जुलाई। आम आदमी पार्टी की टिकट से एन आईटी 86 विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके प्रवासी नेता संतोष यादव आज सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। आप नेता संतोष यादव ने बताया कि कुछ साल पहले उनके समर्थको पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे मुकदमा नंबर 97, 2017 धारा 148, 149, 379 बी, 341, 120 बी, 325, 25, 54, 59, 506, 427 रविंद्र भड़ाना, एम पी भड़ाना और इनके अन्य साथियों पर दर्ज है जिसमे मुख्य गवाह संतोष यादव है जो अब आरोपियों की सजा होने वाली है। जो अब खुलेआम सोशल मीडिया पर रविन्द्र भड़ाना, गज्जू मुजेडी और एम भड़ाना ने अपशब्द, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी जिस बारे में क्राइम ब्रांच को पुलिस आयुक्त ने केस सौंप दिया है। आज सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग और युवा ने भाजपा सरकार और गुंडागर्दी के खिलाफ नारे लगाए।
आप नेता संतोष यादव ने बताया की 2022 में एयरफोर्स गंदे नाले में गिरने से 11 वर्ष कुणाल की मौत हो गई थी और नगर निगम के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ था जो नगर निगम के खिलाफ कार्यवाही न करके न्याय की मांग करने वालों के खिलाफ झूठा मुकदमा रोड जाम और सरकारी काम मे बाधा डालने का भ्रष्ट अधिकारियों ने किया और अब 2024 में एक उद्योगपति के कहने पर कुछ भ्रष्ट अधिकारी आप नेता संतोष यादव को गिरफ्तार करना चाह रहे है। अभी हाल ही में 4 बहनों के एक भाई की कंपनी की लापरवाही से मौत हो गई थी जो आप नेता संतोष यादव ने धरना देकर पीडि़त को आर्थिक मुआवजा दिलवा न्याय दिलवाया था जो मशहूर उद्योगपति के कहने पर 2022 के मामले में झूठा नाम डालकर अब 2 साल बाद गिरफ्तारी के लिए साजिश रची जा रही है ताकि गरीब मजदूरों की आवाज न उठाएं।
आप नेता संतोष यादव ने कहा कि एन आईटी 86 विधानसभा में माफियायों, गुंडे, बदमाशों के खिलाफ जंग जारी रहेगी और गरीब मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये। भाजपा सरकार गरीब मजदूरों के शोषण कर रही है और आये दिन माफिया शहर में हत्या, लूट की वारदात करते रहते है और आये दिन सीवर, नाले में गिरकर और टूटी सडक़ों के कारण आम जनता की मौत होती रहती है। जो आज दो मामले में पुलिस आयुक्त से आप नेता संतोष यादव मिले और पुलिस आयुक्त ने माफियाओं की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच को केस सौप दिया है और जल्दी ही आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही होगी और जो भ्रष्ट अधिकारी उद्योगपति से मिल साजिश रच रहे है उसकी भी जांच उच्च अधिकारी को दे दी है और न्याय के लिए आश्वासन दिया है।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी ने कहा कि पूरी टीम संतोष यादव के साथ है और अन्याय नहीं होने देंगे। हरियाणा के प्रवक्ता नरेश शर्मा, व्यापार सेल से हरियाणा के उपाध्यक्ष अमन गोयल, समाजसेवी जगदीश नेता जी, वासी प्रवासी कल्याण एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कोली, बिनोद, रणजीत सिंह, यशवंत, दिवाकर, दीपक जयसवाल, वीर बहादुर, करीना, किरण, रजनी तिवारी, हरजिंदर मेहंदीरत्ता, आशाराम, मनोज कोली, पांचाल टीम, रेणु देवी, गीता, राधा रानी, शशिबाला, मणिकांत मिश्रा, राणा यादव, अनिल गोयल, वीरसेन शर्मा, प्रदीप बघेल और जिला सचिव रिंकू सैलानी सहित और अन्य सैकड़ों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com