Connect with us

Faridabad NCR

कूड़ा घर के विरोध में पाली गांव में हुआ महा पंचायत का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 फरवरी। पाली गांव के बारात घर में कूड़ा घर के बनने के विरोध महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में 25 गांवों से आये लोगो ने शिरकत की जिनमे पाली, पाखल, मोहब्ताबाद, नयागांव, गोठड़ा, बास, खेड़ी, नेकपुर, सिलाखरी, धौज़, आलमपुर, सिरोही, कोट, नंगला, भांकरी, नवादा, डबुआ, अचीवर्स, सैनिक, बडख़ल, अनंगपुर, अनखीर, मांगर, डेरा, मुजेसर, सारन, एन0आई0टी0, डी0ए0वी0 आई0एम0टी कालेज, गाजीपुर, फतेहपुर गाँव के लोगो ने प्रमुखता से हिस्सा लिया। सभी लोगो ने एकमत में एक साथ पाली में गेपिल कंपनी में एमसीएफ द्वारा शहर का कूड़ा डाले जाने की बात का विरोध किया। सभी ने कहा एमसीएफ भ्रष्टाचार का घर है। हमे एमसीएफ की कही किसी भी बात का कोई भरोसा नहीं है। एमसीएफ अपना कोई भी काम ईमानदारी से नही करती। कभी सोतई, पाली बंधवाडी, सिही में कचराघर बनाने की प्रक्रिया रचता है पर छटाई नहीं करते बल्कि छटाई का पैसा खा जाते हैं। सरकार और नगर निगम का उद्देश्य निस्तारन करना नहीं पैसा कमाना है और कानून और जनता को बेवकूफ बनाना है। एमसीएफ की गिनती दुनिया के सबसे भ्रष्ट प्रशासनिक विभागो में होती है। एमसीएफ 2000 करोड़ उधार लेती है और फिर अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए रिकॉड्र्स में आग लगवा देती है। फरीदाबाद प्रशासन समस्त निवासियों को मूर्ख समझता है। बूचडख़ाना पाली गाँव में खोलने की बात होती है, गैपिल कंपनी द्वारा लाया गया पूरे हरियाणा का खतरनाक वेस्ट पाली गाँव में डाला गया है। 200 एकड़ का कूड़ा घर बनाने का प्रोविजऩ पाली गाँव की जमीन पर किया जाता है। सरकार हमें मूर्ख समझना बंद करे। एमसीएफ और प्रशासन कूड़े का निस्तारन वार्ड स्तर पर करवाए। हमारी अरावली के ज़हन में ज़हर घोलने का अगर सोचा भी तो इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। सरकार और प्रशासन हमे आंदोलन के लिए मजबूर ना करें। अरावली की तलहटी में बसे गुर्जरो से पंगा लेने की सोची भी तो सरकार और नगर निगम याद रखे हरियाणा और राजस्थान में सरकार गुर्जरों ने बनाई है गिराने की ताकत भी है। इसी के साथ कांग्रेसी नेता रघुविन्दर प्रताप सिंह ने क्रिकेट टूरनामेंट में भी शिरकत की और 51,000 रू की सहयोग राशि भी दी। उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमेशा इसी प्रकार स्वस्थ रहें और इसी प्रकार खेलते हुए देश का नाम रोशन करतें रहें। इस मौके पर अतर सिंह पूर्व सरपंच, अतर सिंह मेयर बाखड़ी, रघुवर सरपंच पाली गांव, जितेंद्र भड़ाना सेव अरावली ट्रस्ट, हरेंद्र भड़ाना पार्षद, रघुविंदर प्रताप सिंह, नागेंद्र भड़ाना, नीरज शर्मा कांग्रेस विधायक, अनुज भड़ाना, राहुल सरदाना जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस फरीदाबाद, अमरजीत सिंह सरपंच, पप्पू सरपंच मोहबताबाद, जस्सी मोहबताबाद, वेदपाल पाखल गांव, अनिल लोहिया खेड़ी गुजरान, रणवीर सरपंच खेड़ी गुजरान, धर्मवीर भड़ाना आम आदमी पार्टी, रिच्छी सरपंच मागर, केसर सरपंच कोट गांव, वीरू सरपंच पावटा, खेमचंद पावटा, कन्हैयालाल पाखल, भागेंद्र भड़ाना एडवोकेट, कैलाश बिधूड़ी अनखिर, विक्रम फागना भाखरी, रंजीत रिटायर्ड इंजीनियर, पंकज ग्रोवर रियल टेलीकास्ट, श्यामवीर भड़ाना पाल, ओम भड़ाना, विपिन गुलाटी, ललित भडाना कांग्रेस एवं अन्य उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com