Faridabad NCR
नए साल के स्वागत में मानव रचना में महामृत्युंज्य यज्ञ आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 26 दिसंबर। नए साल की मंगलकामना और स्वागत के लिए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में महामृत्युंज्य यज्ञ का आयोजन किया गया। हर साल की तरह आयोजित होने वाले इस यज्ञ में संस्थान के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। 31 दिसंबर तक संस्थान में रोजाना हर डिपार्टमेंट द्वारा यज्ञ किया जाएगा जिसकी पूर्णाहूति 1 जनवरी 2021 को दी जाएगा। हर साल पहली जनवरी को संस्थान में हवन आयोजित किया जाता है, जिसमें मानव रचना परिवार हिस्सा लेता है।
हवन के मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डीजी डॉ. एनसी वाधवा, एमआरयू के वीसी डॉ. आईके भट, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।