Faridabad NCR
महाराजा अग्रसेन ने दी वैश्य समाज को एक नई दिशा : पूर्व मंत्री विपुल गोयल
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आपको बतादें की लायंस क्लब पलवल द्वारा हुडा चौक के पास अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया जिसमें आयोजनकर्ता की भूमिका अग्रवाल वैश्य परिवार संगठन की रही। उक्त कार्यक्रम मे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने मंच से सम्बोधित करते हुए सबसे पहले आयोजनकर्ताओ कों सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा की हम सभी ऐसे क्षत्रिय राजा के वंशज है जिन्होंने हमारे वैश्य समाज को एक नई दिशा और समाज कों विश्व मे पहचान देने का काम किया। पूर्व मंत्री ने कहा की महाराजा अग्रसेन ने जो पांच हजार साल पहले एक ईट और एक रुपया” का समाजवादी सिद्धांत का संदेश उनके वैश्य समाज कों दिया था आज भी समाज उसका पालन कर रहा है।
इस अवसर पर पहुँचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले महाराजा अग्रसेन के सामने दीप प्रज्वललित करके माथा टेका क्षेत्र व प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए सभी के उन्नति की कामना की। इससे पहले आयोजनकर्ताओ ने पूर्व मंत्री कों फूल मालाओ के साथ और मोमेंटो देकर सम्मानित किया व कार्यक्रम मे आने पर आभार जताया। इस मोके पर पलवल के स्थानीय विधायक दीपक मंगला भी मौजूद रहे।
इस मोके पर नरेश सिंगला, संजय गर्ग, शंकर भगत, खंडेलवाल, प्रदीप मंगला, संजय कुमार, विनोद बंसल, अजय मंडकोला, नरेश चौधरी, हरीश मित्तल, विकास मंगला, महाबीर सिंह, मनीषा गुप्ता, साधना बंसल, पूनम गर्ग व तमाम अग्रसमाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।