Faridabad NCR
महाराजा अग्रसेन ने समाज को पढ़ाया भाईचारे व एकता पाठ : बलजीत कौशिक

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : महाराजा अग्रसेन जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ ओल्ड फरीदाबाद स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर बलजीत कौशिक ने समस्त लोगों को अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं दी। श्री कौशिक ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अग्रोहा के राजा थे और उन्हीं से अग्रवाल जाति की उत्पत्ति हुई। महाराजा अग्रसेन ने हमें समाज में एकता और एक-दूसरे की मदद करने का पाठ पढ़ाया है। बलजीत कौशिक ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ऐसे कर्मयोगी लोकनायक हैं जिन्होंने बाल्यकाल से ही, संघर्षों से जूझते हुए अपने आदर्श जीवन कर्म से, सकल मानव समाज को महानता का जीवन-पथ दर्शाया। अपनी आत्मशक्ति को जाग्रत कर, विश्व उपदेष्टा का महत कार्य किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन को वैश्य समाज का आदर्श और दानशीलता का प्रतीक माना जाता है। महाराजा अग्रसेन के बारे में में प्रचलित है कि उन्होंने ‘एक ईंट और एक रुपया’ की अनोखी प्रथा शुरू की थी। इस परंपरा के अनुसार, जब भी कोई नया परिवार समाज में आता, तो हर घर से एक ईंट और एक रुपया दिया जाता। ईंट से वह परिवार अपना घर बनाता और रुपये से व्यापार शुरू करता। ऐसे महाराजा अग्रसेन की जयंती लोग हर वर्ष धूमधाम से मनाते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, पवन अग्रवाल, डा. सौरभ शर्मा, राधे गोयल, अमित बंसल, रोहताश प्रधान, मंगत शर्मा, सतीश शर्मा, अरुण अग्रवाल, मनोज गोयल, सचिन बंसल, समीर सिंगला, विशाल गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।