Faridabad NCR
चंदावली गांव में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई : देवेंद्र पवार
चंदावली ग्राम पंचायत के मेंबर देवेंद्र सैनी ने महात्मा फुले के द्वारा बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का विचार रखा जिससे समाज, देश और स्वयं का भला हो सके महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति का प्रधान सुनील सैनी (आढती) ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम सब आगे बढ़ सकते हैं सभी मौजूदा सदस्यों की एक ही पुकार है कि महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न दिया जाए।
इस अवसर पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री खेमचंद सैनी पहलवान, ब्लॉक समिति के मेंबर राजकुमार सैनी गोगा, कैप्टन दया चंद सैनी, संजय सैनी, पवन सैनी दयाल दास सैनी, हरिराम सैनी, प्रदीप सैनी एडवोकेट, गिर्राज सैनी तेजपाल, मदन सैनी, धर्मपाल सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।