Faridabad NCR
जरूरतमंदों के लिए आगे आया माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 मई। ‘सेवा ही संकल्प’ के अपने उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान गरीब एवं असहया लोगों के खाने-पीने की सहायता एवं मदद करने में जिले की सेवा संस्थाओं में अपना नाम उच्च श्रेणी में दर्ज कराया है।
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गटानी ने बताया कि इस कोराना महामारी एवं सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के दौरान खाने के पैकेट्स एवं सूखा राशन का वितरण उनकी संस्था द्वारा नियमित रूप से गत 27 मार्च से आज तक किया गया। इस दौरान 36500 तैयार भोजन के पैकेट्स एवं तकरीबन 2400 किलो सूखा राशन का वितरण किया गया। साथ ही संकट की घड़ी के दौरान फरीदाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों के लिए ओल्ड ऐजहोम्स में भी सूखा राशन पहुंचाया गया। खाद्य सामग्री वितरण करते समय सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन किया जाता है।
इस उत्तम कार्य को मूर्तरूप देने में माहेश्वरी मंडल के प्रधान नारायण झांवर, सचिव नवल मूंधड़ा एवं ट्रस्ट के सचिव शैलेष मूंधड़ा का सराहनीय योगदान है।
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद के सचिव शैलेष मूंधड़ा ने सभी नागरिकों से लाॅकडाउन के तहत कोरोना संक्रमण से बचने हेतु सतर्कता बरतते हुए देश, समाज व परिवार को बचाने का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि हम इस मुहिम
में पूरी तरह सफल होंगे। महेश गटानी ने बताया कि तैयार भोजन, सूखा राशन व भोजन के पैकेट हर रोज विभिन्न क्षेत्रों में गरीब व जरूरतमंदों में जिला रेडक्राॅस सोसायटी, सेवा भारती एवं अन्य हेल्प ग्रुप के सहयोग से वितरित किये जा रहे हैं।
शैलेष मूंधड़ा ने बताया कि इस सेवा कार्य में समाज के सभी लोग अपना सहयोग दे रहे हैं। इनमें ट्रस्ट के सहसचिव मनीष नेवार, दुर्गा प्रसाद मूंधड़ा, अजय लखोटिया, राकेश सोनी, राजेश सोमानी, नंदू झेवर, नवरत्न बिहानी, दिलीप जाजू, पंकज जाखेटिया, अखिलेश माहेश्वरी, मनोज मूंधड़ा, मोहनलाल शर्मा, डीनएन मंत्री, गौरव बाहेती, सुमित झंवर, महेंद्र बागड़ी, संजय शर्मा, संदीप कोठारी तथा राजीव मोहता इत्यादि का प्रमुख सहयोग रहा।