Faridabad NCR
माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा 11वां रक्तदान शिविर आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मार्च। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा महोश्वरी युवा संगठन के सहयोग से रोटरी क्लब एवं जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के तत्वावधान में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। विधायक नरेंद्र गुप्ता, संजीव राय मेहरा डीजी रोटरी क्लब, श्रीकृष्ण सिंघल संपर्क प्रमुख आरएसएस, विकास कुमार सचिव रेडक्रास, एचएल भूटानी चेयरमैन रोटरी तथा गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष बीजेपी इत्यादि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी ने बताया कि यह शिविर देवचंद बिहारी परिवार द्वारा स्व. संजय बिहानी की पुण्य स्मृति में लगाया गया। शिविर में माहेश्वरी समाज के लोगों ने बढ़चढक़र रक्तदान किया। महेश गट्टाणी के अनुसार शिविर में कुल 158 यूनिट रक्तदान हुआ।
फरीदाबाद में 160, सैक्टर 7ए स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर प्रात: 9.30 से शाम 4 बजे तक चला। शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं ने भरपूर सक्रियता दिखाई। सेवा ट्रस्ट के सचिव शैलेश मूंदड़ा ने शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए तरुण मीमाणी, महेश बिहानी, अजय बिहानी, गौरव बाहेती, रितेश सोमानी, नवल मूंदड़ा, विनोद बिहानी, विमल खंडेलवाल, रोहित झंवर, अंशुमन लखोटिया, संदीप कोठारी, सुशील नेवर, विष्णु सोमानी, विकास झंवर, रमेश झंवर, गिरधर बिनानी, डा. अरुण माहेश्वरी, सुशील सोमानी, दुर्गा प्रसाद मूंदड़ा, गोल्डी बरेजा, स्वाति चांडक, बीडी कौशिक, भानू बागड़ी, मनीष बिहानी, हितेश पेडि़वाल, राकेश सोनी, दर्शन बागड़ी, अमित बागड़ी, पंकज गर्ग व दीपक कुमार, ओमप्रकाश पतारी तथा डा. अरुण माहेश्वरी इत्यादि के विशेष सहयोग हेतु प्रयास को सराहा। माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष नारायण प्रसाद झंवर ने शिविर के सफल आयोजन हेतु महिला संगठन, युवा संगठन व रोटरी क्लब इत्यादि सभी का आभार व्यक्त किया।