Faridabad NCR
पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी का सहयोग करने वाले पिता को महिला थाना NIT की टीम ने किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 06 जनवरी। बता दे कि 05 जुलाई 2024 को नाबालिक लडकी ने महिला थाना NIT में पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत शिकायत दी गई थी। जिसपर महिला थाना NIT में मामला पंजीकृत करके अनुसंधान आरम्भ किया गया। पीडिता ने अपनी शिकायत में बतलाया कि आरोपी ने पीडिता के साथ अपने पिता अर्जुन के सामने मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली तथा पीडिता को अपने घर डबुआ में रखा। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए महिला थाना की टीम ने आरोपी का सहयोग करने के मामले में पिता अर्जुन को धारा 17 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। आरोपी अर्जुन को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।