Faridabad NCR
गांव नीमका में जमीन विवाद में हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच DLF कि कार्रवाई

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दे कि पुलिस चौकी IMT बल्लबगढ़ में हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने एक शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ लोगो ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। जिसको वह अपने परिवार के लोगो के साथ नाली को बना रहे थे। जो मौके पर कुछ नामजद व्यक्ति व कुछ अन्य लोगों नें गाली गलोच कर झगडा शुरु कर दिया। जिसमें उन्होंने कुछ अन्य लोग गांव मुजेडी वा नवादा से बुला लिए और हाथापाई शुरु कर और केविंदर के सिर में फावडा मार था जिसको ईलाज दौरान केविंदर को लगी चोटो के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच DLF कि टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी सोहित(28) वासी गॉव नवादा फरीदाबाद को गॉव नीमका एरिया से गिरफ्तार किया है
आरोपी सोहित(28) ने पुछताछ मे बतलाया कि उसे घटनास्थल पर उसके एक अन्य साथी ने फोन करके वहां बुलाया था, जहॉ रमेश, केशराम व अन्य आरोपी पहले से मौजुद थे तथा नहरी पानी निकालने को लेकर केवेंद्र व हरेंद्र से आरोपी कहासुनी कर रहे थे, कहासुनी इतनी बढ गई कि दोनों पक्षों में झगडा हो गया जिसमे आरोपी सोहित(28) ने केवेंद्र के सर मे फावडा दे मारा, लगी चोटों से केवेंद्र की मृत्यु हो गई तथा आरोपी सोहित वहां से फरार हो गया।
मामले मे पहले ही आरोपी रमेश व केशराम को गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका है, आरोपी रमेश, केशराम का पुत्र है
आरोपी सोहित(28) को आगामी पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 4 दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।