Views: 2
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 अगस्त को गांव मोहला के सरपंच ने पुलिस चौकी सीकरी में शिकायत दी कि उसके गाँव की सडक किनारे झाडियों में एक नामपता नामालूम व्यक्ति की नाश को पडी है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने कार्रवाई करते हुए नितिन (22) वासी गांव मोहला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 3 अगस्त की रात को नितिन ने अपने भाई निखिल व साथी सुरेश के साथ मिलकर मृतक के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी और उन्होंने नाश को उठा कर सडक के किनारे फेंक दिया था। आरोपी सुरेश को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।