Faridabad NCR
मेजर जनरल राजीव छिब्बर (सेना मेडल) ने किया डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय का दौरा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मेजर जनरल राजीव छिब्बर (सेना मेडल), ए.डी.जी पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ डायरेटोरेट ने डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय का दौरा किया। 1 हरियाणा नेवल यूनिट के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजों के ए.एन.ओ और सी.टी.ओ को संबोधित किया। प्रशिक्षण के दौरान संस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और एनसीसी की गतिविधियों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर केंद्रित थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चुनने के विकल्प पर भी चर्चा हुई। स्कूलों और कॉलेजों में एनसीसी की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है और वह साझा करते हैं कि सरकार इस मामले से अवगत है और अधिक से अधिक छात्रों को एनसीसी से जोड़ने के लिए कुछ नवीन तरीकों के बारे में सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। इस अवसर पर 1 हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कॅप्टन विवेक कुमार और कॉलेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम कैप्टन सुनीता डूडेजा, एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर और श्री ई एच अंसारी के दिशा निर्देशन में हुआ।