Connect with us

Faridabad NCR

शोध को धरातल तक पहुंचाने का करें प्रयास : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 मार्च। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में किए जा रहे शोध को धरातल तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है तथा नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। नई तकनीक के माध्यम से क्रमागत विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
बंडारू दत्तात्रेय लिंग्याज विद्यापीठ के दसवें दीक्षांत समारोह के पश्चात प्रैस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में 2025 तक नई शिक्षा नीति को लागू कर दिया जाएगा। प्रदेश में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेती को मुनाफे का व्यवसाय बनाने के लिए खेती पर होने वाले नुकसान को कम करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढावा दिया जा रहा है। खेती पर होने वाले खर्च को कम करने से ही किसानों की आय बढेगी तथा खेती फायदे का व्यवसाय बन पाएगा। उन्होंने कहा कि लिंग्याज विद्यापीठ द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है तथा यह विद्यापीठ एक अच्छी प्रयोगशाला के रूप में आगे बढ रही है। हमें क्रमागत विकास, शोध एवं कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना है, जो आगे बढऩे के लिए महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के महासचिव रविंद्र राजू, कृष्णा डिस्ट्रिक्ट फैंसिंग एसोसिऐशन के चेयरमैन किलारू दिलीप, विद्यापीठ के कुलपति डा. पिचेश्वर गड्डïे, उपकुलपति प्रोफैसर अरविंद अग्रवाल, रजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की डा. स्मृति महाजन, अकादमिक प्रो उपकुलपति प्रोफैसर जसकिरण कौर, आरएंडडी की प्रो उपकुलपति डा. जीएम पाटिल, दीप शिखा, धमेंद्र आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com