Faridabad NCR
मजदूरों और कामगारों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा करें जागरूक : डाक्टर हरेन्द्र मान
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 मार्च। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आज सोमवार को गुरुग्राम में श्रम विभाग के सहायक निदेशक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा डॉ हरेंद्र मान ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। जहां लगभग 200 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
डॉ मान ने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि आधुनिक युग मे विकास और औद्योगीकरण के कारण कार्य स्थल पर अपनी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना अति आवश्यक हो गया है। सभी लोगों को कार्य करते समय सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि लम्बे समय तक हम सुरक्षित एवं स्वस्थ रहकर अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सके। कुछ कारखाने इसे सुरक्षा सप्ताह के रूप में भी मनाते हैं। वहीं पूरा सप्ताह किसी ना किसी कारखाना या निर्माण स्थल पर होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।
उन्होने सभी कारखाना व निर्माण स्थल मालिकों से आह्वान किया कि है उनके अधीनस्थ कार्य करने वालों को सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें।
डाक्टर हरेन्द्र मान ने बताया कि यह दिवस पिछले 52 साल से मनाया जा रहा है, इसका उद्देश्य फैक्ट्री, निर्माण स्थल व अन्य कार्य स्थलों पर जहां मजदूर व अन्य लोग काम करते है। उन कार्य स्थलों को अधिक सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल बनाना है।
उन्होने बताया यह दिवस 4 मार्च को इसलिए बनाया जाता है। क्योंकि 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का गठन हुआ था।