Connect with us

Faridabad NCR

निरोगी हरियाणा योजना के का लाभ ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें: एडीसी आनन्द शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 08 सितम्बर। एडीसी आनन्द शर्मा ने निरोगी हरियाणा योजना की समीक्षा करते हुए बैठक में अधिकारियो को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निरोगी हरियाणा योजना का उद्देश्य लोगों को उनकी सहुलियत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। वहीं शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और श्रम विभागों के अधिकारियों से तालमेल करके बेहतर क्रियान्वयन के साथ ट्रीटमेंट के टारगेट पूरे करें।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की सैम्पलिगं व रिपोर्ट को सही व समयानुसार तैयार करना सुनिश्चित करें। एडीसी आनन्द शर्मा आज शुक्रवार को दोपहर बाद लघु सचिवालय के बैठक में जिला फरीदाबाद में निरोगी हरियाणा योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।

समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई निरोगी हरियाणा योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनकी सहुलियत के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले का बिल्कुल मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। ताकि सरकार अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों के मेडिकल रिकॉर्ड को अपने पास रख सके। इसके अलावा योजना के अंतर्गत अगर आपको कोई भी गंभीर बीमारी है। तो उसकी जांच भी सरकार निशुल्क की जा रही है । उसके लिए एक भी पैसा आपको देने की जरूरत नहीं है और ना ही आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत है। बल्कि इस योजना के तहत आवेदन कर कर अपना मुक्त में चेकअप करवाया जा रहा है।

– क्या है निरोगी हरियाणा योजना:-

एडीसी ने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना के उद्देश्य, निरोगी हरियाणा योजना के लाभ, पात्रता आयु वर्ग कौन -कौन सी जाँच की जा रही है। निरोगी हरियाणा योजना हरियाणा सरकार के द्वारा संचालित एक जनहितकारी योजना है। योजना के तहत राज्य में रहने वाले नागरिकों का मुफ्त में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। ताकि अगर कोई गंभीर बीमारी निकले का इलाज निशुल्क किया जा सके योजना के माध्यम से सरकार अपने राज्य के नागरिकों की स्वस्थ संबंधी डाटा को अपने पास रखना चाहती है। ताकि जरूरत पड़े पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। इसके अलावा योजना के माध्यम से राज्य के रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित सुविधा का लाभ ऑदेना ही योजना का प्रमुख लक्ष्य है।

– निरोगी हरियाणा योजना का मुख्य उद्देश्य:-

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा निरोगी हरियाणा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश राज्य आने वाले नागरिकों को मुफ्त में मेडिकल चेकअप देना है। ताकि अगर उन्हें कोई गंभीर बीमारी है तो उनका इलाज निशुल्क किया जा सके। योजना के तहत राज्य के नागरिकों को उपचार के लिए 6 भागों में विभाजित किया गया है। समस्त परिवार के सदस्य की स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से आयु अनुरूप होने से संक्रमण की जांच की जा सकेगी।जिसके लिए 25 से ज्यादा परीक्षण की श्रृंखला निर्धारित की गई है। इसके अलावा दूसरे प्रकार के अन्य टेस्ट भी डॉक्टर के सलाह पर किए जा रहे हैं और 2 दिनों के भीतर रोगी को उसके टेस्ट का रिपोर्ट भी दी जा रही है। इन टेस्टो को करने के लिए कोई भी पैसा सरकार लाभार्थी से नहीं ली जा रही है, बल्कि निशुल्क में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

– निरोगी हरियाणा योजना के लाभ:-

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा निरोगी हरियाणा योजना के तहत हरियाणा के सभी लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जा रहा है। योजना का लाभ राज्य के सभी उम्र के नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है। वहीं इस योजना के द्वारा राज्य में रहने वाले नागरिकों को चेकअप करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क होने से समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है। वहीं स्वास्थ्य की जांच होने से लोगों को कौन बीमारी है, उसका उपचार भी किया जा रहा है।
इस योजना का क्रियान्वयन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण में 32 चिकित्सा संस्थाओं को सरकार के द्वारा चयनित किया गया है। समस्त परिवार के सदस्यों स्वास्थ्य जांच सुचारू रूप से करने के लिए आयु के अनुरूप विभाजित किया गया है ताकि आयु अनुरूप होने वाले संक्रमण/गैर संक्रमण रोग की जांच की जा सके। आयु के अनुरूप 25 बीमारियों का परीक्षण किया जा रहा है। इस योजना के तहत मुफ्त में दवाइयां भी दी जा रही है। एडीसी ने कहा कि निरोगी हरियाणा योजना के माध्यम से राज्य के नागरिकों को काफी लाभ पहुंच रहा है। सभी आवश्यक बीमारियों का टेस्ट यहां पर निशुल्क किया जा रहा है।

समीक्षा बैठक में सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमओ विनय गुप्ता, निरोगी हरियाणा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एमपी सिंह, एसएमओ डॉ मान सिंह सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com