Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मिशन फॉर एम्प्लॉयमेंट योजना पर अपने विडियो संदेश के माध्यम से बोलते हुए डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि मिशन एम्प्लॉयमेंट योजना के तहत ऑनलाइन फॉर्म निकाले जाएंगे ताकि सभी इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकें।
उन्होंने कहा कि यह योजना शरद फाउंडेशन के द्वारा भारत में बढ़ रही बेरोजगारी की दिशा में किया जाने वाला एक प्रयास रहेगा। यह योजना प्लेसमेंट सर्विस के आधार पर बनाई गई कोई योजना नहीं है। उन्होंने आम आदमी से अपील करते हुए कहा कि इस योजना में सिर्फ वही आवेदक संपर्क करें जो बेरोजगार हैं। बहुत जल्दी हम रिक्रूटमेंट शुरू कर देंगे , और संदेश के माध्यम से सभी को बताया जाएगा। जो भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं और जो भी ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। चूंकि शरद फाउंडेशन एक चैरिटेबल ट्रस्ट है यदि कोई उस लिहाज से संस्था की वित्तीय सहायता करने का इच्छुक हैं तो उसका स्वागत है और वित्तीय सहायता के लिए भी किसी के लिए कोई बंदिश नहीं है।
हर अच्छे कार्य के लिए जनसहयोग की जरूरत होती है। योजना का प्रारूप स्वयं जनता के सामने खुद आ जाएगा। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक समर्थन का स्वागत है, यह योजना राष्ट्रीय स्तर की रहेगी जिसका कार्यक्षेत्र पूरा देश होगा।
सभी सच्चे समाजसेवी हमारे साथ सकारात्मक रूप से जुड़ रहे हैं, उन्हें देश समाज की चिंता है। कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ समाजसेवी का आवरण ले कर घूम रहे हैं। अच्छे कार्य के परिणाम आने में थोड़ा समय लगता है। कुछ लोगों ने हमारे स्वच्छता अभियान को नकारात्मक रूप से लिया जो उचित नहीं है। जागरूक नागरिक को जागरूकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने सकारात्मक ऊर्जा का संचार करे न कि नकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।