Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 अप्रैल। पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आज अपने सेक्टर 8 कार्यालय पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और एफएमडीए के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश दिए की बल्लभगढ़ के अंदर आने वाले सभी सेक्टर जिनमे सेक्टर 61,62,64,65 सेक्टर 2 में सभी पार्क और खम्बो पर लाइट की व्यवस्था को फ़िट रखें ताकि शहरवासियों से प्राप्त होने वाली शिकायतों को दूर करते हुए सेक्टरवासियों को हम अच्छा और सुंदर माहौल दे सकें ।इसके अलावा उन्होंने कहा की जो भी सेक्टर के अंदर पार्क ख़राब है उनका सौन्दर्यकरण करने के लिए एस्टीमेट बनाये।
एचएसवीपी की तरफ़ से एससी संदीप दहिया,एससी अजीत सिंह,एसडीओ और जेई मौजूद रहे। विधायक पं. पंडित मूलचंद शर्मा ने इस मीटिंग में मौजूद एफएमडीए के अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए हैं कि सीवरेज की साफ सफाई के साथ-साथ बल्लभगढ़ विधानसभा में रेनिवेल योजना के माध्यम से आने वाला पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जाए और उस दिशा में ट्यूबल लगाने के लिए किया जा रहा कार्य तेजी के साथ पूरा किया जाए ताकि गर्मी के मौसम में स्थानीय निवासियों को पानी की तरफ़ से कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि बड़ी सीवर लाइन साफ करते समय टूटने वाले में मेन होल के ढक्कनो को तुरंत प्रभाव से बलवाये ताकि किसी प्रकार के हादसे से बचा जा सके। इस बैठक में एक्सईन विनय ढुल और एसडीओ और जेई मौजूद रहे।