Connect with us

Faridabad NCR

‘केवल एक धरती’ के नारे को करें सफल और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का ले संकल्प : मूलचंद शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 05 जून। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 में पौधारोपण कर किया ‘केवल एक धरती’ अभियान का शुभारंभ किया।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ, पौधे लगाओ, धरती बचाओ रैली को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया। जागरूकता रैली में स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया।

उन्होंने पर्यावरण दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के लिए फायर ब्रिगेड में शामिल पांच गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया। इस अवसर पर बोलते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कहा हमें केवल एक धरती के नारे को करें सफल करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हमारा जीवन बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में योगदान करना होगा। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि एक एक पौधा लगाकर उसका रखरखाव अवश्य करें। इस अवसर पर फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, पॉल्यूशन विभाग की रीजनल ऑफिसर सुमिता कनोडिया, एक्सईएन दिनेश, भूपेंद्र सिंह, एसईई (मुख्यालय), बलराज अहलावत, एसईई (मुख्यालय),  सतिंदर पाल, एसईई (मुख्यालय),  संजीव बुद्धिराजा, एसईई (मुख्यालय), श्री कुलदीप सिंह, आरओ, गुरुग्राम (उत्तर), संदीप सिंह, आरओ, गुरुग्राम (दक्षिण), श्री विजय चौधरी, आरओ (पलवल), दिनेश कुमार, आरओ, बल्लभगढ़ क्षेत्र और एचएसपीसीबी के अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com