Connect with us

Faridabad NCR

मालिनी अवस्थी ने लगाई गीतों की झड़ी, श्रोताओं का किया भरपूर मनोरंजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 फरवरी। रैलिया बैइरन पिया लई जाई रे…रैलिया बैइरन गीत की मधुर स्वर लहरियों से मंत्रमुग्ध करते हुए सुप्रसिद्घ भोजपुरी लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मेला परिसर की मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक संध्या में आज दर्शकों को मालिनी अवस्थी के लोकगीत सुनने को मिले, जो कि ना केवल कानों को, बल्कि मन को भी सुकून दे रहे थे।
अंतर्राष्टï्रीय मेला की रविवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव संजीव कौशल की धर्मपत्नी नमिता कौशल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। उनके अलावा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम.डी. सिन्हा, निदेशक नीरज कुमार, उपायुक्त विक्रम सिंह, पलवल की उपायुक्त नेहा सिंह, प्रशासनिक अधिकारी धनपत सिंह, एसडीएम प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे। मालिनी अवस्थी ने मां भवानी की वंदना मैया खोल ना किवडिय़ा, बड़ी देर से खड़ी से.. अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बोल बम, बोल बम ओम नम: शिवाय…, होली खेलें बरसाने मैं…, बाली उमरिया में ब्याह के आई आदि गीतों से शमां बांध दिया। वे नि: संकोच भाव से दर्शकों के बीच जा-जाकर गा रही थी। काहे को ब्याही बिदेस.. अरे लखी बाबुल मोरे गीत से मालिनी अवस्थी ने एक विरहा की दशा का बखान किया। इस अवसर पर श्रोताओं का हुजूम जमा हुआ था।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com