Faridabad NCR
माटी की शान ही मल्ल विद्या कुश्ती : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अनाज मण्डी सैक्टर -16 ओल्ड फरीदाबाद मे आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम मे पहुंचे पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा दंगल कमेटी ने पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने पहलवानो के हाथ मिलवाकर विधिवत कुश्ती का शुभारंभ किया पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा ये ओल्ड फरीदाबाद का ऐतिहासिक दंगल है। इसमे कई राज्यो के पहलवान आते है और अपने दम खम की जोर आजमाइश दिखाते और विजेता को शेला व इनाम राशि दी जाती उन्होने बताया ये मल्ल विद्या कुश्ती माटी की शान है। अब तो कुश्ती गद्दे पर लडी जाती है यह आदिकाल की परम्परागत कला है। भगवान परशुराम व हनुमान के बीच भगवान कृष्ण व कंस के बीच भीम व दुर्योधन के बीच मल्ल युद्ध हुआ वर्तमान मे भी भारत के महान पहलवानो विदेश मे भारत का परचम फहराया पहलवान सतपाल, योगेश्वर, सुशील, बजरंग साक्षी, नेहा राठी, फौगाट बहने इस अवसर पर सम्मानित महानुभाव इलाके सरदारी पहलवान दर्शक उपस्थित रहे सुन्दर कार्यक्रम के लिए दंगल कमेटी को बधाई दी।