Connect with us

Faridabad NCR

मानव रचना- 15वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 2022 की ट्रॉफी का अनावरण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 दिसम्बर। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 15वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 8 जनवरी 2022 को होने जा रहा है। इस साल कुल 28 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 28 टीमों के कैप्टन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली-एनसीआर के नामी कॉर्पोरेट्स इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं। इनमें आज तक (दिल्ली); हीरो मोटोकॉर्प (गुरुग्राम); मारुति सुजुकी (गुरुग्राम); जेसीबी (फरीदाबाद); एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद); एसीई (फरीदाबाद); होंडा कारें (ग्रेटर नोएडा); सर्वोदय अस्पताल (फरीदाबाद); एनएचपीसी (फरीदाबाद); होंडा मोटरसाइकिल (गुरुग्राम); भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दिल्ली); आईआईएफएल-वेल्थ (दिल्ली); एडिडास (गुरुग्राम; मेटाफैब (फरीदाबाद); टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज; प्रेस क्लब ऑफ इंडिया; वेव इंफ्राटेक; इंडियन ऑयल (आर एंड डी), नॉर-ब्रेम्स, एक्सेंचर, केपीएमजी, डाबर इंडिया और मानव रचना एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस (फरीदाबाद), इस साल एचडीएफसी बैंक (दिल्ली), गेट्स इंडिया, एसईसी-आरजेएमटी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, एकॉर्ड अस्पताल और एचसीएल (नोएडा) शामिल हैं।

चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। बेस्ट नॉक-ऑउट मैच खेलने वाली टॉप चार टीमों को मोटर बाइक दी जाएगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह चैंपियनशिप 8  जनवरी 2022 को शुरू होकर 26 मार्च 2022 को संपन्न होगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com