Connect with us

Faridabad NCR

मानव रचना ने भारत के सबसे बड़े हैकथॉन हैकइंडिया वेब 3 की मेजबानी की

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :  28 अगस्त। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग ने कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) और स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एससीए) के साथ मिलकर दो दिवसीय हैकइंडिया वेब3 हैकथॉन 2024 का उद्घाटन समारोह आयोजित किया। सीशार्प कॉर्नर द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में पूरे भारत से 600 से अधिक छात्र डेवलपर एक साथ आए, जिन्होंने वेब3 तकनीक के गतिशील क्षेत्र में अपनी नवाचार क्षमता का प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह में एमआरआईआईआरएस के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. नरेश ग्रोवर और डॉ. प्रदीप कुमार सहित रजिस्ट्रार श्री रमेश नायर; एससीए के डीन डॉ. बृजेश कुमार; एसोसिएट डीन डॉ. गीता निझावन सहित अन्य प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉ. प्रदीप कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए हैकइंडिया के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल प्रतियोगिता और सीखने के लिए बल्कि वेब3 स्पेस में अत्याधुनिक समाधान विकसित करने के लिए भी एक प्रभावी मंच प्रदान करते हैं।

मुख्य सत्र में, एल्केमी में डेवलपर रिलेशंस के प्रमुख श्री साहिल औजला ने ब्लॉकचेन तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर रोचक जानकारी साझा की, जिसमें स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स, एनएफटी और बिटकॉइन शामिल थे। उन्होंने प्रतिभागियों को एल्केमी के डेवलपर टूल्स का उपयोग करके ब्लॉकचेन एप्लिकेशन विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद, आकाश नेटवर्क से श्री पीयूष और श्री चेतन्या ने डिसेंट्रलाइज्ड क्लाउड मार्केटप्लेस की विशेषताओं पर प्रकाश डाला, जो सेंट्रलाइज्ड क्लाउड नेटवर्क की चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करता है। रेयर टेक के कंसल्टेंट श्री सुरेश ने एनएफटी तकनीक के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ एकीकरण के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी, जिससे कंटेंट क्रिएटर्स अपने कार्यों को टोकनाइज कर सकते हैं।

हैकथॉन में जनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, ऑगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी, आईओटी, क्लाउड, और एक ओपन ट्रैक सहित विभिन्न प्रॉब्लम डोमेन शामिल थे। प्रतिभागियों को डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशंस (dApps), ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, एनएफटी, डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi), और समाज सेवा के लिए वेब3 जैसे प्रमुख सब-ट्रैक्स में समाधान विकसित करने की चुनौती दी गई थी। कार्यक्रम को रेयर टेक, लोटस, एम्पल, शार्प इनोवेशन फाउंडेशन, आकाश नेटवर्क, एल्केमी और सोलाना जैसी अग्रणी कंपनियों का समर्थन प्राप्त हुआ।

समापन सत्र में एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर, डॉ. संजय श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और इस तरह की प्रतियोगिताओं को युवा प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जहां शीर्ष 10 टीमों की घोषणा की गई। टीम डैश विजेता रही, टेक्नो निंजा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, और टीम संकल्प तीसरे स्थान पर रही। ये टीमें अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले अंतिम दौर में भी भाग लेंगी।

अंत में, मानव रचना की आयोजन टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. ममता ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, संरक्षकों, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com