Connect with us

Faridabad NCR

पांचों शहरों में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का शानदार प्रदर्शन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 13 मई। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा में शानदार परिणाम लाकर एक बार से अपनी उत्कृष्टता को साबित किया है। उत्तर भारत के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, लुधियाना और मोहाली स्थित आठों स्कूलों ने दसवीं और बारहवीं में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ अपनी छाप छोड़ी है।

सभी स्कूलों में कक्षा 10वीं में परीक्षा देने वाले कुल 765 छात्रों और कक्षा 12वीं में कुल 614 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

MRIS सेक्टर-14फरीदाबाद

10वीं

देवांगी कश्यप – 97.60%

 

12वीं

निहारिका गोयल, – 98.80%

लावण्या व राधिका – 97%

अनन्या चुघ- 96.80%

MRIS चार्मवुड

10वीं

धृति -97.8%

 

12वीं

ध्वनि जैन – 98%

अभिनव कुमार- 95%

कबीर धवन – 96.6%

MRIS नोएडा

10वीं

सान्वी निरंजन – 98%

 

12वीं

उज्जवल कालरा – 95%

नंदिनी गोयल- 94%

समर्थ खेर- 94.2%

 

MRIS सेक्टर- 46, गुरुग्राम

10वीं

पीहू बंसल – 98.8%

 

12वीं

प्रद्युमन सिंह शेखावत- 98.6%

चैतन्य कक्कड़- 98.6%

निशिता श्रीवास्तव- 97.8%

 

MRIS लुधियाना

10वीं

जसनूर सिंह – 96.8%

 

12वीं

जास्मीन कौर– 93%

भागवत शर्मा – 87.8%

हश्मीत कौर – 90.2%

 

MRIS सेक्टर- 51 गुरुग्राम

10वीं

अथर्व भट्ट – 96.4%

MRIS मोहाली

10वीं

आलम गर्ग– 98.2%

12वीं कक्षा में प्रद्युम्न सिंह शेखावत ने केमिस्ट्री में 100, अंशुमन और चैतन्य ने बिजनेस स्टडीज में 100, कृष ने अकाउंट में 100 अंक हासिल किए। 10वीं में अंग्रेजी में- सहज बजाज, मानसी गोयल; सोशल साइंस में पीहू बंसल, सैयांश दास, छवि मित्तल ने 100 अंक हासिल किए।

12वी में बिजनेस स्टडीज में राधिका मनचंदा ने सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं। कनन भाटिया ने राजनीति विज्ञान और महप्रीत कौर पाहवा ने अकाउंटेंसी में 100 अंक पाए। 10वी कक्षा में विज्ञान विषय में इशिता शर्मा, सार्थक जैन, देवाशं भड़ाना और अंशिका गुप्ता ने 100 अंक हासिल किए। दृष्टि लोवे ने अंग्रेजी में 100 अंक पाए।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला और उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए सभी स्कूलों के टॉपर्स सहित प्रिंसिपलों, कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।

मानव रचना स्कूल सेक्टर-14 की डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती ममता वाधवा, चार्मवुड विलेज स्कूल प्रिंसिपल दिवजोत कौर, गुरुग्राम सेक्टर- 46 डायरेक्टर प्रिंसिपल श्रीमती धृति मल्होत्रा , सेक्टर-51 गुरुग्राम प्रिंसिपल श्रीमती पूजा पुरी, प्रिंसिपल नोएडा स्कूल श्रीमती निंदिया साकेत , प्रिंसिपल मोहाली स्कूल श्रीमती तरुना वशिष्ठ, प्रिंसिपल लुधियाना स्कूल श्रीमती अंजू धवन ने भी शानदार परिणाम पर सभी को शुभकामनाएं दी।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, ”छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों व स्कूल प्रिंसिपलों की कड़ी मेहनत और लगन से ही ये सफलता मिलती है। परीक्षा परिणाम से बेहद खुश हूं और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। स्कूल में समग्र विकास पर फोकस किया जाता है यही वजह है कि पढ़ाई के साथ खेलकूद, प्रौद्योगिकी और साहित्यिक गतिविधियों में भी छात्रों की उपलब्धियां शानदार रहती है।

डॉ. अमित भल्ला ने सभी को बधाई देते हुए कहा, ” मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों ने 100% परिणाम के साथ खुद को साबित किया है। हम सभी इस उपलब्धि से बेहद खुश और उत्साहित हैं। ये सफलता हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, सहयोगियों और प्रिंसिपलों और प्रदान किए गए अवसरों और उनकी कड़ी मेहनत के बूते ही संभव हो पाई है।

कार्यकारी निदेशक श्रीमती दीपिका भल्ला, निशा भल्ला, डॉ. सन्नी बंसल, श्री गौरव राय और श्री लवकेश मागू ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों की सफलता पर खुशी जताई।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक श्रीमती संयोगिता शर्मा ने कहा, “10वीं और 12वीं के छात्रों की इस शानदार सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों का भी पूरा योगदान है। हमारा उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। सभी छात्रों को भविष्य में अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों का उद्देश्य बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हुए हर छात्र को प्रतियोगी माहौल और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाना है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com