Faridabad NCR
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स के छात्रों ने CBSE 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, 5 शहरों में प्रदर्शित हुई शैक्षणिक उत्कृष्टता

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 मई। मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स (MRIS) ने एक बार फिर CBSE कक्षा X और XII बोर्ड परीक्षाओं 2025 में बेहतरीन परिणाम देकर अपनी मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था और समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मोहाली और लुधियाना में फैले स्कूलों में कुल 807 छात्रों ने कक्षा 10 और 665 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा दी।
MRIS के सभी स्कूलों में कक्षा 12 के परिणामों में 100% पास प्रतिशत रहा। 142 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो कि स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता और छात्रों की मेहनत को दर्शाता है।
कक्षा 12 के शीर्ष छात्र:
पनिष्ठी मिश्रा – 99% (MRIS नोएडा)
ग्रिश्मा पु्रथी – 98% (MRIS चार्मवुड, फरीदाबाद)
दैविक अग्रवाला – 98% (MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम)
देवांगी कश्यप – 97.6% (MRIS सेक्टर 14, फरीदाबाद)
खुशी सुराना – 95.4% (MRIS लुधियाना)
कक्षा 10 में 262 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
कक्षा 10 के शीर्ष छात्र:
दर्श गोयल – 99.4% (MRIS नोएडा)
अर्थ जतवानी – 98.8% (MRIS सेक्टर 14, फरीदाबाद)
चेतन जोशी – 98.4% (MRIS चार्मवुड, फरीदाबाद)
इशिता डंग – 98.2% (MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम)
गुरलीन कौर – 97.6% (MRIS मोहाली)
सुनीता नाम्बियार, CEO, MRIS ने कहा “हमारे छात्रों की उपलब्धियां MRIS की शैक्षणिक गुणवत्ता और जीवन के लिए तैयार करने वाले शिक्षण मॉडल का परिणाम हैं। हम ऐसे छात्रों को तैयार करते हैं जो आत्मनिर्भर और सभी क्षेत्रों में सक्षम बनें।”
संयोगिता शर्मा, निदेशक, MRIS ने कहा “ये परिणाम MRIS में शिक्षा के प्रति हमारी सोच, शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का प्रतिबिंब हैं। हम अपने संकल्प को और दृढ़ता से आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि हर छात्र न केवल अकादमिक रूप से बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सक्षम बन सके।”
MRIS नेतृत्व ने कार्यकारी निदेशकों सुश्री दीपिका भल्ला, सुश्री निशा भल्ला, सुश्री आरती बंसल, डॉ. सनी बंसल, श्री गौरव राय और श्री लवकेश मागु के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
MRIS स्कूलों के प्रिंसिपल्स और डायरेक्टर्स ने भी इस सफलता पर प्रसन्नता जताई और छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के योगदान की सराहना की:
ममता वाधवा (डायरेक्टर प्रिंसिपल, MRIS सेक्टर 14, फरीदाबाद) सबरीना तलवार (डायरेक्टर प्रिंसिपल, MRIS चार्मवुड) संगीता कपूर (प्रिंसिपल, MRIS सेक्टर 46, गुरुग्राम) दीपिका चौधरी (प्रिंसिपल, MRIS सेक्टर 51, गुरुग्राम) निंदिया साकेत (डायरेक्टर प्रिंसिपल, MRIS नोएडा) धृति मल्होत्रा (डायरेक्टर प्रिंसिपल, MRIS मोहाली) शिल्पी गिल (प्रिंसिपल, MRIS लुधियाना) सीमा अनीस (प्रिंसिपल, MRIS सेक्टर 21C, फरीदाबाद) सभी ने छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के समर्थन की प्रशंसा की, जिससे यह सफलता संभव हो सकी।
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल्स, CBSE और IB बोर्ड से संबद्ध एक प्रतिष्ठित स्कूल श्रृंखला है। यहां छात्रों को प्रारंभिक चरण से ही नवाचार और कौशल विकास पर आधारित शिक्षा दी जाती है। स्कूलों में आधुनिक भविष्य कौशल और सतत विकास प्रयोगशालाएं की सुविधा है, जहां छात्रों को STEAM (विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग, कला और गणित) के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाता है। MRIS में छात्रों का विकास अकादमिक उत्कृष्टता, व्यक्तिगत विकास और मानवीय मूल्यों के संतुलन के साथ होता है। यहां के छात्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।