Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :12 अप्रैल मानव सेवा समिति रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर 27 मार्च से लगातार जरूरतमंद लोगों व परिवारों को खाने व खाद्य सामग्री के पैकेट देने का पुण्य कार्य कर रही है। समिति द्वारा अब तक 8500 जरूरतमंद भाई बहनों को सहायता प्रदान की जा चुकी है। प्रतिदिन 500 खाने के पैकेट व 30 खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लड बैंक में ब्लड यूनिट की कमी को देखते हुए मानव सेवा समिति रक्तदाताओं से संपर्क करके उनसे रक्तदान करा रही है। इस पुनीत कार्य में समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा शहर के दानी सज्जन आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे है। यह पुनीत कार्य टीम मानव के संयोजक अमर खान के नेतृत्व में प्रदीप टिबडेबाल, अनिल गर्ग, जेपी सिंघल, रमा सरना, महेंद्र सर्राफ, रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स प्रिंस सचदेवा, सचिन कुमार दीपिका के द्वारा संपन्न किया जा रहा है। मार्गदर्शक के रुप में अरुण बजाज, पवन गुप्ता, राजेंद्र गोयनका, एससी गोयल, उषा किरण शर्मा, डॉक्टर बनवारी, सुरेंद्र जग्गा, पीपी पसरीजा, अरुण आहूजा, वी के चक्रवर्ती , रमा सरना, प्रोफेसर एमपी सिंह, सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार, बलराम गर्ग, समाज सेविका डॉक्टर हेमलता, आशा वर्कर्स की सचिव सुधा मैडम, गौरव यदुवंशी आदि पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।