Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 अगस्त प्रमुख सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति के मानव परिवार ने अपने सेक्टर 10 स्थित कार्यालय मानव भवन पर तिरंगा झंडा फहराआ। इस अवसर पर महिला सेल की चेयरमैन उषा किरण शर्मा ने महिला सदस्यों के साथ सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्ता हमारा व ए मेरे वतन के लोगों, आदि देश भक्ति के गीत गाए। जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम उदघोष से उनका साथ दिया। कार्यक्रम में उपस्थित पवन गुप्ता, कैलाश शर्मा, अरुण बजाज, सुरेंद्र जग्गा, सुरेश गोयल, राज राठी,बांकेलाल सितोनी, जगदीश शर्मा, अनूप गुप्ता,बाई के माहेश्वरी, अमर बंसल, रोशन लाल बोरड़, प्रेम पसरीजा, अमर खान, जितिन गौड़, अनिल गर्ग, रेनू चतरथ, सुष्मिता भौमिक, सरोज बाला ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।