Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने जागो अभिभावक जागो अभियान जारी रखते हुए रविवार को अभिभावकों की वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की। जिसमें डीपीएस 19 व 81 के दस , ग्रैंड कोलंबस के पांच, मॉडर्न डीपीएस के 58 डीएवी 14 व 49 के चार, एपीजे 15 के सात, जीवा के पांच, रयान 21 के दो, एंथोनी के दो, कुल 93 अभिभावकों ने भाग लेकर अपने स्कूल की मनमानी के बारे में मंच को जानकारी दी और मंच की सदस्यता ग्रहण की। अभिभावक अर्चना गोयल, रमन सूद, अरुण गुप्ता, अंकित सिंघल, पूनम, मीनाक्षी गौरव हांडा, रुचिका कमल गुप्ता, अजय वर्मा, डॉक्टर शिखा, जितिन मंगला आदि ने बताया कि इन स्कूलों के प्रबंधक बढ़ाई गई ट्यूशन फीस जिसमें अन्य फंडों को भी मर्ज कर दिया है उसको ही ट्यूशन फीस कहकर फीस मांग रहे हैं। मांगने पर ट्यूशन फीस का ब्रेकअप नहीं दे रहे हैं। उन्होंने इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत अप्रैल महीने में ही चेयरमैन एफएफआरसी से की थी जिस पर कार्रवाई 25 मई को की गई है इधर स्कूल प्रबंधक बार-बार पेरेंट्स पर 31 मई तक फीस जमा कराने के लिए, ऐसा न करने पर छात्र का नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। इन पर चेयरमैन एफएफआरसी के नोटिस का भी कोई असर नहीं हुआ है। बैठक में शामिल प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ,जिला अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार जोशी ने पेरेंट्स को आश्वस्त किया कि मंच पूरी तरह से इस प्रकार की मनमानी के खिलाफ हर स्तर से कार्रवाई कर रहा है । प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव को सबूतों के साथ शिकायत की गई है। अभिभावक एकजुट और जागरूक रहें और मंच से जुड़कर पूरा सहयोग व समर्थन प्रदान करें सभी पेरेंट्स ने मंच को आश्वस्त किया कि वह अपने स्कूल में पेरेंट्स एसोसिएशन को मजबूत करेंगे मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ट्वीट के माध्यम से विषय #CAGauditofPvtSchools पर एक पत्र भेजा गया। कैलाश शर्मा ने बताया कि ट्वीट पत्र को लेकर ”डरो मत – डराओ, इनका CAG ऑडिट कराओ” रिट्वीट अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया गया है। पूरे प्रदेश में अभिभावक इस अभियान से जुड़कर आगे मुख्यमंत्री को रिट्वीट कर रहे हैं। मंच के जिला सचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा है कि पूरे प्रदेश में इस प्रकार जागो अभिभावक जागो जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। मंच प्रत्येक स्कूलों के अभिभावकों से से इसी प्रकार वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा मीटिंग जारी रखेगा |