Faridabad NCR
एशिया का सबसे बड़ा आईआईटी हब बनेगा मानेसर : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अक्टूबर। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा आईआईटी हब मानेसर का क्षेत्र बनेगा। इस क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत नौकरियां प्राइवेट कंपनिया देंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1 वर्ष में 28000 करोङ रुपए की धन राशि का निवेश अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि मेवात में मोबाइल की सबसे बड़ा एटीएल बैटरी का हब भी बनने जा रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज बुधवार को सोहना रोड पर एनआईटी फरीदाबाद के हलका अध्यक्ष हाजी करामत अली द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण के लिए ₹25 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की है। केंद्र के सहयोग से अमरूत टू योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़कें,सीवरेज सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं सरकार द्वारा आमजन को मुहैया करवाई जाएंगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हो रहे पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण करके उन्हें भागीदारी सौपने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने बुढ़ापा पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने तत्काल ने जब बुढ़ापा पेंशन की घोषणा की थी तो तत्कालीन विरोधी पार्टी के लोगों ने भी इसका विरोध किया था। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी देने पर भी विरोधी पार्टियों पार्टियां विरोध कर रही है। जबकि इसके सकारात्मक परिणाम प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं और युवक योग्य युवाओं को आईटी क्षेत्र सहित प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरिया अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा नौकरियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खरखोदा में नया मारुति का प्लांट लगा है। उस मारुति प्लांट में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को नौकरी मिलेगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एनआईटी क्षेत्र में बारात घर जमीन मुहैया करवाए जाने पर बनाने तथा जल घर को यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के जरिए राशन कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में जिन परिवारों की वार्षिक आय ₹180000 से कम है। उन सभी परिवारों के ऑनलाइन पीले कार्ड पीले राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। अब उन्हें एडीसी कार्यालय, काउंसलर और विधायक के घरों पर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कोरोना कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने फरीदाबाद में कोरोना कॉल में हर गरीब परिवार के घर राशन भिजवाने का काम किया।
जन आशीर्वाद समारोह को के आयोजक हाजी करामत अली ने संबोधित करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की नियत व नीति साफ है। प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में समान विकास कार्य डिप्टी सीएम द्वारा करवाए जा रहे हैं। उन्होंने एनआईटी में गलियां बनाने, पानी के ट्यूबैल लगाने सहित रोड और सोहना रोड की पुल की मंजूरी, वृद्धावस्था पेंशन देने सहित अन्य गरीब परिवारों को राशन देने सहित सभी कामों को पूरा करवाने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा 3 दर्जन से अधिक लोगों को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जजपा में शामिल कराया।
जन आशीर्वाद समारोह को जजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी, जजपा के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया,हाजी करामत अली, कृष्ण जाखड़, ठाकुर राजाराम, अरविंद भारद्वाज, तेजपाल डागर, जजपा की जिला महिला अध्यक्ष हरमीत कौर, प्रोफेसर सतीश फोगाट ने भी संबोधित किया।
जन आशीर्वाद समारोह के इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी ,जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़ , ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर ,अरविंद भारद्वाज ,प्रेम सिंह धनकड़,हरमीत कौर महिला जिला अध्यक्ष ,मानिक मनमोहन शर्मा, जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, प्रवीण त्यागी ,सुनील शास्त्री, श्याम सिंह श्योराण, नलिन हुड्डा,मोह शरीफ ,अमर नरवत,दीपक चौधरी,परदीप चौधरी,स्वेता शर्मा,सीमा सितोरिया,अजय भड़ाना, हाजी अख्तर हुसैन,अजय चौधरी,नंदराम पाहिल,सतीश फोगाट,अनिल भाटी,गुलाब रावत,नेपाल खुटेला,सुनील डंडे,लोकेंद्र कालिरमन गौरव शर्मा,रवि शर्मा, परकास रावत,देवेंद्र बैरागी,विनय धतरवाल,सतीश रेढू,गजेंद्र भड़ाना,अशोक तंवर,लतीफ,सुरेश सेहरावत,प्रेम कृष्ण आर्य,डालचंद सारण,जितेंद्र चौधरी, जे पी शर्मा, सहित काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।