Faridabad NCR
मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या : राकेश भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बडखल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने गहरा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि सिसौदिया की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है और यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार सीबीआई व अन्य सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर सच्चाई को दबाने का काम कर रही है। यहां जारी प्रेस बयान में राकेश भड़ाना ने कहा कि क्योंकि गरीबों के मसीहा मनीष सिसोदिया, जिन्होंने गरीब बच्चों को एक कतार में लाने का काम किया और देश में आम आदमी के बढ़ते जनाधार को लेकर सरकार घबराने लगी है, जिसके चलते भाजपा ने षडयंत्र रचते हुए मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करवा दिया। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया एक ईमानदार नेता, वह इन छोटी-मोटी घटनाओं से झुकने वाले नहीं हैं। मनीष सिसोदिया ने वो किया जो हिंदुस्तान में पिछले 70 सालों से नहीं कर पाए थे, कुछ समय में ही उन्होंने करके दिखाया। इनकी शिक्षा नीति की चर्चाएं अमेरिका तक अच्छे-अच्छे अखबारों में छपी जिससे बीजेपी के नेता बौखला गए और उल्टे सीधे केस बनाकर मनीष सिसोदिया को जेल में डाला। श्री भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मनीष सिसौदिया के लिए मर मिटने को तैयार है और जब तक मनीष सिसोदिया को न्याय नहीं मिलता, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आंदोलन करेगा। हरियाणा में कोरोना काल में भी शराब का बहुत बड़ा घोटाला हुआ था तो हरियाणा के बड़े नेताओं के नाम भी उजागर हुये थे, उस टाइम क्यों नहीं सीबीआई जांच हुई, जांच तो दूर थाने में केस तक दर्ज नहीं हुआ। जहां-जहां विपक्ष की सरकारें है, केवल वही पर ही सीबीआई की जांच होती है, अन्य जगहों पर क्यों नहीं।