Faridabad NCR
प्रदेश की मनोहर सरकार ने 10 सालों में देश-प्रदेश का किया चौमुखी विकास : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 फरवरी। हरियाणा के रेवाड़ी से आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रदेश को रेवाड़ी में एम्स, रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द रेल लाइन कनेक्टीविटी और गुरूग्राम मेट्रो विस्तार सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की धनराशि की सौगात दी गई, जिसका लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया गया। पृथला विधायक नयन पाल रावत ने एनआईटी स्थित डबुआ अनाज मंडी में आयोजित जिला स्तरीय लाइव प्रसारण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार ने देश-प्रदेश में चौमुखी विकास करने का कार्य किया है। हर गांव में ग्रामीणों को शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर गांव में विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक संपन्न करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा अनेक विकास कार्य प्रगति पर है जो निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लिए जाएंगे। क्षेत्र में सडक़ों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। ग्रामीणों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद सहित अन्य योजनाओं व सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागेंद्र भड़ाना, भाजपा नेता यशवीर डागर, भाजपा नेत्री नीरा तोमर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त जितेंद्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।