Connect with us

Faridabad NCR

लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत मनोहर सरकार : नगेंद्र भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने कहा है कि प्रदेश की मनोहर सरकार लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है और एनआईटी क्षेत्र में भी पानी, सीवरेज व टूटी सडक़ों को बेहतर बनवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे है। श्री भड़ाना गांव गाजीपुर में नए ट्यूबवैल का स्थानीय निवासियों से उद्घाटन करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गाजीपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी समय से पीने के पानी की समस्या गहराई हुई थी, जिसके चलते इस नए ट्यूबवैल का उद्घाटन किया गया है, जिसके बाद गाजीपुर, उडिय़ा कॉलोनी व उत्तम नगर के आस पास की कई गलियों के हज़ारों लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी वहीं सेक्टर-50 डबुआ कॉलोनी में सूर्य नारायण मंदिर 17 नंबर चुंगी के पास पानी का एक और नया बुस्टर बनवाया गया है ताकि लोगों को पानी की समस्या से स्थायी समाधान मिल सके और जल्द ही इसे चालू करवा दिया जाएगा। इस बूस्टर के चालू होने से डबुआ कॉलोनी, डबुआ गांव, उत्तम नगर(गाजीपुर कॉलोनी) , ऊडिया कॉलोनी, गाजीपुर गांव, नगला गांव, नगला पार्ट 1 और नगला पार्ट 2 सहित आसपास की कई कॉलोनियों और कई गांवों को फायदा होगा। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार फरीदाबाद सहित समुचित प्रदेश का विकास करने के लिए प्रयासरत है और लोगों की सभी समस्याओं को हल करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद मनवीर सिंह भड़ाना, बाबा गजराज प्रधान, रघुवीर फौजी, भ्रमसिंह, करतार, बबलू, सुरेश नंबरदार, वीरेंद कुमार, चतर सिंह, प्रेमराज, समाजसेवी मुकेश त्यागी, चंदकिशोर सैनी, बाबू लाल, वीरेंद्र राठौर, राहुल, भोला, वीरेंद्र, लाला, अनुज, जग्गी, पप्पू, कमल, मुकेश, महेश, अभिषेक, मोनू, सतीश, अमित, धीरज, प्रदीप, टिंकू, सोनू, बीके पांडेय, राजकिशोर पांडेय, ओम् प्रकाश राठी, डॉ निशांत भड़ाना, सुनील नागर, विजय पाल, परमोद, विजय बैंसला, श्याम सिंह, सुमित बैंसला, सुरेश कुमार , प्रमोद कुमार, भोपाल खटाना, पारस नाथ व्यास, रोशन लाल, संदीप भड़ाना, बाबू राम फ़ागना, मनोज कसाना, जयबीर नागर, परमजीत ( बॉबी त्यागी ) , मूलचंद पंडित सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com