Faridabad NCR
दो लाख बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएगी मनोहर सरकार : विजेंद्र नेहरा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा ने कहा कि मनोहर सरकार का लक्ष्य 2 लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपयों के फंड का प्रावधान भी किया है। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने 6 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवार के युवाओं को फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी खुद ली है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजेंदर नेहरा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर ईमानदारी से सरकारी नौकरियां दे रही है। मनोहर सरकार की इस पारदर्शी नीति की तारीफ खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। पीएम मोदी तो दूसरे राज्यों को हरियाणा की नीतियां अपने-अपने राज्यों में लागू करने की बात भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं।
बिजेंदर नेहरा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो वादा करती है उसे भली भांति पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में जहां प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया, वहीं 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जोकि वित्त मंत्री भी हैं ने अपने बजट में ‘‘ग्रुप सी’’ और ‘‘डी’’ में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा किया है। श्री नेहरा ने बताया कि सरकार ने 5500 चयनित पुरूष सिपाहियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विजेंद्र नेहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट हैं। इसलिए उन्होंने चिरायु कार्ड की सुविधा देने के लिए इनकम का दायरा 1 लाख 80 हजार से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना कर दिया है। प्रदेश के सभी लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सके इसके लिए मुख्यमंत्री का अगला मिशन पूरे प्रदेश के नागरिकों को चिरायु कार्ड की सुविधा के दायरे में लाने का है। श्री नेहरा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश लगातार खुशहाल हो रहा है।