Faridabad NCR
निराशाजनक और जनविरोधी है मनोहर सरकार का बजट : मनोज अग्रवाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हरियाणा कांग्रेस के स्टेट सोशल मीडिया इंचार्ज मनोज अग्रवाल ने हरियाणा सरकार के बजट को समाज के हर वर्ग के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से दिशाहीन है। भाजपा- जजपा ठगबंधन सरकार का यह चौथा बजट है; जिस गठबंधन सरकार को 4 साल काम करने का मौका मिला हो उसका यह बजट दिशाहीन नजर आता है। इसमें ना तो आज की समस्याओं का समाधान मिलता है और ना ही भविष्य की किसी भी फैसले को आगे ले जाने का कोई रास्ता दिखाई देता है। जिस प्रदेश में सबसे ज्यादा आबादी गांव में रहती हो और खेती-किसानी पर निर्भर करती है, वहां के बजट ने किसानों को निराश किया है। जहां नौजवान उम्मीद लगाकर बैठे थे कि रोजगार के कुछ रास्ते खुलेंगे, बजट ने उन्हें निराश किया है। यहां जारी प्रेस बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस बजट से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता को बहुत सारी उम्मीदें थीं लेकिन इस सरकार ने बल्लभगढ़ को खाली हाथ छोड़ कर राजा बल्लू की ऐतिहासिक नगरी के साथ एक बार फिर सौतेला व्यवहार करने का काम किया है। जो वादे इस सरकार ने अपने पिछले बजट में किए थे, उनमें से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है। बल्लभगढ़ की जनता इस सौतेले व्यवहार का समय आने पर माकूल जवाब देगी। इस बजट में आम जनता के सामने खड़ी सभी वास्तविक समस्याओं जैसे बढ़ती बेरोजगारी, गरीबी, भूख और समाज के कमजोर तबकों तथा महिलाओं की बढ़ती बदहाली की कोई चिंता नजर ही नहीं आती है। सच तो यह है कि इस बजट के साथ खट्टर सरकार ने, जिसे आत्मप्रचार तथा आत्मछवि निर्माण के सिवा और कुछ सूझता ही नहीं है, हरियाणा की अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाने और जनता को राहत देने का मौका गंवा ही दिया है। शायद यह सोचना ही गलत है कि भाजपा-जजपा सरकार ऐसा करना भी चाहती होगी।