Connect with us

Faridabad NCR

मनोहर लाल मांगे प्रदेश की जनता एवं अरविंद केजरीवाल से माफी : धर्मवीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर धर्मवीर भड़ाना ने उनसे माफी मांगने की मांग की। धर्मवीर भड़ाना ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की थी कि पंजाब की तर्ज पर एक विधायक एक पेंशन को एक मंत्री एक पेंशन लागू की जाए। मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मांग को दुश्वार समझते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया। मनोहर लाल द्वारा अनाप-शनाप बयानों को लेकर धर्मवीर भड़ाना ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की जनता से फ्री की आदत ना डालने की बात करते हैं, वही जब जनता के हितों के लिए पेंशन छोड़ने की बात आती है तो इनके तेवर बदल जाते हैं। जनता को तो फ्री की आदत ना डालने की बात करते हैं, लेकिन प्रदेश के मंत्री एवं विधायकों की पेंशन छोड़ने की बात मुख्यमंत्री क्यों नहीं करते। धरमबीर भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर देश के आम लोगों को तवज्जो दी जाएगी और खास आदमियों की नही चलेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव भीम यादव एवं संगठन मंत्री विनोद भाटी ने कहा आम आदमी पार्टी ने विकास कार्य करके दिखाए हैं। आज दिल्ली के स्कूलों की हालत आप देख सकते हैं अस्पतालों की हालत आप देख सकते हैं। दिल्ली में लोगों को पानी बिजली मुफ्त दिया जा रहा है। वही हरियाणा में भाजपा सरकार में प्राइवेट स्कूलों द्वारा लूट मचाई जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है। कोरोना काल में निजी अस्पतालों ने जमकर लूट मचाई, मगर किसी के खिलाफ मनोहर सरकार ने कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटाई। ऐसे में समझ सकते हैं कि भाजपा सरकार की नीति और नियत में खोट है। दिल्ली सरकार द्वारा बिजली और पानी दिया जा रहा है वहीं हरियाणा में बिजली के रेट बढ़ाए जा रहे हैं। विनोद भाटी एवं भीम यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलने से पहले मनोहर लाल पहले अपनी तरफ देखें।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com