Faridabad NCR
मनु भाकर ने दो पदक जीतकर रचा इतिहास : शारदा राठौर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों में मनु भाकर ने दो पदक जीत कर इतिहास रचा है। इसके लिए पूर्व विधायक शारदा राठौर ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनके माता-पिता को बधाई दी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनु भाकर देश की पहली महिला खिलाड़ी बनी है । जिन्होंने ओलंपिक खेलों के एयर पिस्टल मुकाबले में दो पदक जीत कर देश के लिए इतिहास रचा है। यह देश के लिए ही नहीं हरियाणा व फरीदाबाद के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने मनु भाकर से फोन पर वीडियो कॉल करके बातचीत की और उन्हें भविष्य में स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं भी दी। इसके बाद पिता रामकिशन व माता सुमेधा को मिठाई खिलाकर उन्हें बेटी के पदक जीतने की मुबारकबाद दी। इस दौरान पिता ने पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह जीत मेरी बेटी की नहीं फरीदाबाद, हरियाणा व पूरे देश के लोगों की है। क्योंकि पदक जीतने के पीछे मनु भाकर के साथ देश के जन-जन का आशीर्वाद है। इस मौके पर उनके साथ गण मान्य लोग मौजूद थे।