Faridabad NCR
पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भाई स्वर्गीय विनोद गोयल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंची कई बड़ी हस्तियां
प्रमुख समाजसेवी व पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल की श्रद्धांजलि सभा रविवार को उनके निवास स्थान सैक्टर-17 में आयोजित की गई कोरोना को ध्यान में रखते हुए श्रद्धांजलि सभा का समय दो घंटे दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रखा गया ताकि एक ही समय पर ज्यादा लोग इकठ्ठे न हो पाएं श्रद्धांजलि सभा के दौरान न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया बल्कि सभी के लिए मास्क, सेनीटाइजर की व्यवस्था भी की गई। कोरोना को ध्यान में रखते हुए श्रद्धांजलि सभा को बड़े स्तर पर आयोजित न कर घर पर ही रखा गया । गौरतलब है कि विनोद गोयल समाचार पत्रों के कई दशकों पुराने वितरक थे और अपने मृदुभाषी व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे। उनका 30 नवम्बर को आकस्मिक निधन हो गया जिससे पूरे शहर में शोक की लहर है।
कैप्शन : पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल की श्रद्धांजलि सभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल जैन साथ में विधायक नयनपाल रावत, नरेंद्र गुप्ता, राजेश नागर व अन्य गणमान्यजन।
ए: स्व. विनोद गोयल को श्रद्धांजलि देते लोग तथा शोक संतृप्त परिवार।