Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। होली रंगों का त्यौहार है और सभी को मिलजुलकर यह त्यौहार मनाना चाहिए परंतु कोरोना के चलते इस बार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उक्त वाक्य केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने वार्ड नं 33 के सैक्टर-9 में आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे जबकि पार्षद धनेश अदलक्खा, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी सम्मानीय अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर बृज के कलाकारों द्वारा रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बृज के कलाकारों के मयूर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। अतिथियों ने फूलों की होली खेलते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आरडब्ल्यूए प्रधान जे पी तिवारी, सुरेश पचौरी, जयबीर , आर के जैन, सुरेंद्र शर्मा बॉबी, जे पी अग्रवाल, सुरेंद्र नागर, सेक्टर 10 से जी एल मित्तल, तेजबीर सैनी जी, पी के मित्तल, संदीप गर्ग, राकेश उप्पल, बी के उप्पल, सेक्टर- 11 से चाहर, विकास चौधरी, राम रतन गुप्ता, कांति प्रसाद, जे एन अग्रवाल, एस डी शर्मा, के एल शर्मा एम सी मित्तल के अलावा पंकज रामपाल, कुलदीप साहनी, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, सचिन शर्मा, वजीर डागर, पार्षद छत्रपाल, प्रकाशवीर नागर, अरुण बजाज, गोल्डी बरेजा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि होली का पर्व मनाएं परंतु लोग अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में विधानसभा में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं। वहीं पार्षद धनेश अदलक्खा ने भी लोगों को होली की बधाई दी और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि होली के रंगों की तरह लोगों के जीवन में भी खुशी के रंग भर जाएं। वहीं जिलाध्यक्ष भाजपा गोपाल शर्मा ने कहा कि वे कामना करते हैं कि यह होली कोरोना की पीड़ा को लोगों के मन से दूर कर जाए। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने लोगों के साथ जमकर फूलों की होली खेली और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।