Faridabad NCR
शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता : प. सुरेन्द्र शर्मा बबली
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर- 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर 1971 के विजेता वीर शहीदों को पुष्प माल्यार्पण कर शत शत नमन वन्दन किया। पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 1971पाकिस्तान युद्ध मे भारतीय सेना ने विजय प्राप्त की और पाकिस्तान के छकके छुड़ा दिए 13 दिन के भीषण युद्ध मे पाकिस्तान के तत्कालीन जनरल नयाजी 93 हजार पाकिस्तानी सैनिको के भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत अरोड़ा के समक्ष समर्पण करने आ गया और अपनी हार स्वीकार की भारतीय सेना पाकिस्तान को लाहौर तक कब्जा कर लिया। तब संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी ने भारतीय सेना को लाहौर से वापस बुलाया। इस युद्ध का श्रेय इन्दिरा गांधी जनरल मानैकशा, जगजीत अरोड़ा सहित भारतीय सेना को जाता है। धन्य है जो भारत भूमि पर जन्म लिया आज इन जांबाज वीर सैनिको की वजह से सीमाएं सुरक्षित है और हम इन्ही की मेहरबानी से खुली हवा मे सांस ले रहे है। सभी से निवेदन जो भी महानुभाव देश के अपने प्राणो की आहुति दे गए। उनकी जयन्ती पुण्यतिथि पर नमन वन्दन अवश्य किया करें। इस अवसर पर पण्डित हरीश पाराशर एडवोकेट, पण्डित कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पण्डित करण पाराशर इंजीनियर, जितेन्द्र चन्देलिया, ओमबीर, श्रवण, रोहित, शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।