Connect with us

Faridabad NCR

मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद द्वारा भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के पुनीत उद्देश्य से गोल्फ कोर्स, NIT फरीदाबाद में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजपाल (AGM, हरियाणा पर्यटन विभाग) द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मधुसूदन लड्डा (वर्तमान अध्यक्ष, राजस्थान एसोसिएशन) एवं पंकज मिश्रा (वरिष्ठ सलाहकार, केंद्रीय विदेश तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह) की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरवमयी बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष विमल खंडेलवाल द्वारा की गई। तीनों अतिथियों ने त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) का पौधारोपण कर अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक दुपट्टा व ट्री प्लांट गिफ्ट के साथ किया गया। इस अवसर पर विमल खंडेलवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की सभी शाखाओं में मानसून के अवसर पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है, जो आने वाले समय में जन-जागृति का प्रतीक बनेगा।

राजपाल ने मंच के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि “मंच के सभी सदस्यों की उपस्थिति और उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख सुनिश्चित करना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त उदाहरण है।” मधुसूदन लड्डा ने कहा कि “त्रिवेणी मात्र पौधे नहीं, जीवन देने वाले तीन पवित्र वृक्ष हैं जो समाज को निःशुल्क ऑक्सीजन प्रदान करते हैं — यह कार्य न केवल सामाजिक सेवा है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक जीवनदायी उपहार है।” वहीं पंकज मिश्रा ने वैदिक संदर्भों से पौधारोपण की महत्ता समझाते हुए बताया कि “प्रकृति से प्रेम करना ही असली राष्ट्रसेवा है।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पौधों की आपूर्ति की एवं अपनी संपूर्ण टीम के साथ आयोजन में भाग लिया। फाउंडेशन के CSR हेड सरोज कुमार की उपस्थिति और सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया। साथ ही हरियाणा पर्यटन विभाग के कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति और सहकार्य भी अत्यंत सराहनीय रहा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल खंडेलवाल, नारायण शर्मा, अनिरुद्ध गोयनका, महेश लोचिब, प्रमोद माहेश्वरी, राजेंद्र मुंद्रा, कपिल माहेश्वरी, जीतू शर्मा, विनीत अग्रवाल, ललित तिवारी, नवीन शर्मा, वैभव तुलसियान, शुभम माटोलिया, सुरेंद्र जोशी, उर्मिला खंडेलवाल, दीपिका शर्मा, निर्मला जोशी, रोहताश रजलीवाल एवं प्रवीण अग्रवाल जैसे समर्पित सदस्यों की सक्रिय सहभागिता व अथक प्रयास उल्लेखनीय रहा, जिनके समर्पण से यह अभियान प्रेरणादायक रूप से संपन्न हो सका।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com