Connect with us

Faridabad NCR

साईधाम में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल ने साईधाम और डा. मोतीलाल गुप्ता द्वारा किये जा रहे जन सेवा कार्यों की सराहना की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। डा० मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि गरीब माता पिता की कठिनाई को कम करने के लिए उन्होंने सन 2007 से लगभग 25-ं 25 कन्याओं का निशुल्क सामूहिक विवाह वषँ में चार बार करना आरंभ किया, अब तक 1100 से अधिक शादियां कराई जा चुकी हैं। गरीब लोगों को अपनी बेटियों की -शादी के लिए धन की व्यवस्था करने का सामना करना पड़ता है जिसके लिए उन्हें अक्सर 5% प्रति माह ब्याज पर हजारों उधार लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है और जिसे अक्सर वे अपने पूरे जीवन में कर्ज चुकाने में असमर्थ रहते हैं। इसी उद्देश्य से सामूहिक विवाह का आयोजन शुरू किया गया। इस अवसर पर शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम पेश किया। जिसकी आए हुए अतिथियों ने बहुत प्रशंसा की। रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति से नरेन्द्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजकुमार, प्रदीप सिंघल, संदीप सिंघल, सुनील जिदंल, संजय गांधी, लव विज, एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार से देवेष गुप्ता ने तथा डी एण्ड डी इंटरनेशनल, बी एस जैन, नरेश -ढल, रोहित गुप्ता, समीर गुप्ता, राजेश बंसल, जितेन्द्र खटाना, कप्तान सिंह, राजेन्द्र रस्तोगी, धमेन्द्र रावत, नितेश गोयल, डी सी गर्ग, निधि-ंआशीष अग्रवाल, कृष्ण दत्त, श्रीजा फाउंडेशन, ए आई डब्लू सी एस, प्रेम खरबंदा, साई सहारा समिति, सुनील खंडूजा, ईषा गुप्ता, अनिल गुप्ता, कुसुम गुप्ता, आदि ने अपना अमूल्य सहयोग देकर कृतार्थ किया व कार्यक्रम की -शोभा बढ़ाई। संदीप सिंघल ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने संस्था द्वारा निःषुल्क 2000 बच्चों की पढाई, प्रषिक्षण, स्वास्थ सेवाऐं, वस्त्र व सेनिटरी वितरण के बारे में अतिथियों को अवगत कराया तथा उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। भोजन के पश्चात नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप सिंगर सिलाई मशीन, गैस चूल्हा, बर्तन, बिस्तर, कपड़े, मिठाई इत्यादि देकर विदा किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com