Faridabad NCR
51 कन्याओं का सामूहिक विवाह, धर्मवीर भड़ाना ने ठोकी पाल बघेल समाज की पीठ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सामूहिक विवाह एक ऐसा सुगम रास्ता है जिससे हमें योग्य वर एवं वधु चुनने का आसान रास्ता मिल जाता है। वही इससे विवाहों में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी रोक लगती है। यह विचार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने फरीदाबाद के सेक्टर 56 में पाल बघेल समाज द्वारा आयोजित 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेते हुए व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम में पाल बघेल समाज के पूरे देश के कई हजार लोगों ने भाग लिया। धर्मवीर भड़ाना ने कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि इस शुभ कार्य के लिए कार्यक्रम के आयोजन की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि बाल बघेल समाज के प्रधान पूर्ण सिंह बघेल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत परिश्रम किया और मेहनत सफल रही। बघेल समाज में दिखा दिया कि वह फरीदाबाद में किसी भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर सकता है।
इस मौके पर समाज के लोगों ने धर्मवीर भड़ाना का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रधान पूर्ण बघेल, किशन सिंह, महेंद्र सिंह ,धर्मवीर बघेल, सुभाष बघेल, उमराव, करमचंद, मेहर चंद हरसाना, नरेश शर्मा, राम गौर, सचिन चौधरी, विपिन कुमार, खुर्शीद खान, प्रताप पहलवान, देवेंद्र पहलवानl, अनिल पोसवाल, सतेंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।