Connect with us

Faridabad NCR

साईधाम फरीदाबाद में 25 जोड़ों को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :शिरडी साई बाबा टेम्पल सोसाइटी, साईधाम फरीदाबाद के प्रांगण में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान दिया गया और बिना मास्क के प्रवेश अनुमति नहीं थी। इस विवाह में केवल वर-वधू के माता-पिता को आने की अनुमति दी गई थी। प्रवेश द्वारा पर सभी को सेनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा विवाह के बंधन में बंधे 25 जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, बैड, गैस चूल्हा, साईकिल इत्यादि दिया गया। शादियां संपन्न होने के बाद वर-वधु के सभी परिजनों के लिए भोजन व प्रसाद की व्यवस्था की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डा० मोतीलाल गुप्ता ने अपने संदेश में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हमें सामूहिक विवाह को प्रत्साहित करना चाहिए ताकि दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को रोका जा सके। वर्तमान में संस्था द्वारा दो स्कूलों का संचालन कर रही है, जिसमें एक स्कूल फरीदाबाद व दूसरा उप्र के बुंदेलखंड जिला के निसवारा में स्थित है। दोनों स्कूलों में कुल मिलाकर २००० बच्चों को नि:शुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक भोजन, शिक्षा सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं। इसके अलावा संस्था 18 डिस्पेन्सरी जिसमें प्रतिदिन लगभग १००० लोगों का इलाज किया जाता है। वर्ष में ४ बार २५-२५ जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह किया जाता है। जिसमें वर-वधू के माता-पिता से किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं लिया जाता है। संस्था गरीबों और पिछडे क्षेत्र के लोगों को कपड़ों का वितरण करती है। शिरडी साई बाबा वोकेशनल टे्रंनिंग सेंटर में इंडस्ट्रीयल सिलाई टे्रंनिग, ड्र्रेस टेलरिंग, ब्यूटि एण्ड वेलनैस, जनरल पेसेंट असिटेंट का कोर्स संचालित करती है ताकि बेरोजगार को रोजगार मिल सके। श्री सचिन महेता ने सामूहिक विवाह मेें शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रिंसिपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा, मैनेजर के ए पिल्ले, पं. महावीर शास्त्री, एस के माथुर, भूपेन्द्र सिंह सोडी, देवेन्द्र चौधरी, जगदीश कपूर, एस एस वर्मा, विकास रॉय, जय त्रिपाठी, किशोरी नन्दन, विक्रान्त वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में अपना सहयोग दिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com